सहारनपुर: जिले में रविवार को 47 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी व उनका परिवार भी शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 828 तक पहुंच गया है, जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सहारनपुर जिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी, उनकी धर्म पत्नी, बेटा और तीन स्टाफ कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सांसद प्रदीप चौधरी को कई दिनों से खांसी की शिकायत हो रही थी. दवाई लेने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, जिसके बाद परिवार समेत उन्होंने अपना टेस्ट कराया.
रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को कोविड स्पेशल वॉर्ड में भर्ती कराया. सांसद प्रदीप एवं अन्य पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 828 हो गई है, जिनमें 577 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं सांसद समेत 243 मरीज एक्टिव चल रहे हैं.
सांसद समेत सभी पॉजिटिव मरीजों के घरों एवं मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सहारनपुर में इससे पहले भी बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और उनका परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया था. हालांकि बसपा सांसद के परिवार को अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने सांसद प्रदीप चौधरी ने पिछले एक सप्ताह में उनके संपर्क में आये समर्थकों एवं स्थानीय लोगों से क्वारंटाइन रहने की अपील की है.