सहारनपुर: जनपद में मंगलवार को आयी रिपोर्ट में 43 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि 12 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 914 हो गई है. वहीं अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कर उनके घर मोहल्ले का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
जनपद सहारनपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को 47, सोमवार को 43 और मंगलवार की देर शाम आई लिस्ट में 43 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनती जा रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी मुसीबत बनी हुई है.
कोरोना संक्रमण की कड़ी को रोकने के लिए दो दिवसीय लॉकडाउन भी नाकाम साबित हो रहा है. लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो दूर मास्क तक का इस्तेमाल भी केवल चालान से बचने के लिए कर रहे हैं, जिसके चलते कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. जिले में फतवों की नगरी देवबंद, कस्बा गंगोह, सरसावा, नकुड़, नागल, रामपुरमनिहारान, नानौता समेत अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिल रहे हैं.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि मंगलवार को दो लिस्ट आई है. पहली लिस्ट में 18 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि देर शाम आई लिस्ट के मुताबिक 25 मरीज़ों में कोरोना वायरस पाया गया है, जिसके बाद सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और फतेहपुर सीएचसी में बनाये गए कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.