सहारनपुर: रिश्तेदारी में आए 42 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिले के कोतवाली बेहट के ग्राम साढोली कदीम में रात को लघुशंका करने गए व्यक्ति तालाबा में गिर गया था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 17 घंटे बाद पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर व्यक्ति के शव को बरामद किया.
![सहारनपुर में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-02-death-due-to-drowning-in-pond-vis-byte-up10033_12122020135715_1212f_1607761635_122.jpg)
17 घंटे बाद शव तालाब से निकाला
सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम साढोली कदीम में लगभग 42 वर्षीय व्यक्ति ग्राम मिर्जापुर के गांव से रिश्तेदारी में आया हुआ था. शुक्रवार करीब रात 8:00 बजे व्यक्ति तालाब किनारे लघुशंका के लिए गया था और वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने व्यक्ति की तलाश शुरू की तो पता चला कि व्यक्ति का शव तालाब में पड़ा है. इसके बाद 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर व्यक्ति के शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
![सहारनपुर में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-02-death-due-to-drowning-in-pond-vis-byte-up10033_12122020135715_1212f_1607761635_252.jpg)
पैर फिसलने से तालाब में गिरा व्यक्ति
आशंका जताई जा रही है कि लघुशंका के लिए गए व्यक्ति का पैर फिसलने से उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने व्यक्ति के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी खबर पढ़ें-पूजन सामग्री प्रवाहित करने गई थी किशोरी, डूबने से गई जान