सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार की हत्या का खुलासा करने का दावा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया है बल्कि हत्या करने की वजह भी बताई है. वजह ऐसी की जिसे जानकार पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.
नहीं पिलाई शराब तो उतारा मौत के घाट
अभियुक्तों ने बताया कि शराब नहीं पिलाने पर रेलवे कर्मचारी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. जहां घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार का पड़ोसी युवक रोहित कश्यप के साथ मेल जोल था, जिसके चलते मुकेश और रोहित आपस में न सिर्फ मिला करते थे बल्कि मुकेश अपने खर्च से रोहित को शराब भी पिलाया करता था. इस बीच रोहित, मुकेश से अपने दोस्तों को भी मुफ्त में शराब पिलाने की मांग कर रहा था, लेकिन मुकेश ने न सिर्फ रोहित से किनारा कर लिया बल्कि उसके दोस्तों को भी शराब पिलाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर रोहित की मुकेश से नोक-झोंक हो गई. जिसका बदला लेने के लिए रोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की. जिससे मुकेश की मौत हो गई.
4 अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां उमा देवी निवासी वेद विहार थाना सदर बाजारकी लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित कश्यप समेत 4 को नामजद करते हुए धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई.
पूछताछ में आरोपी रोहित कश्यप ने बताया कि मुकेश ने उसे शराब पिलाने से मना कर रहा था. बार-बार कहने पर भी मुकेश ने उसे और उसके दोस्तों को शराब नहीं पिलाई, जिसके चलते उसकी मुकेश से कहासुनी हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने दोस्तों के साथ मिलकर मुकेश को पीट-पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. रोहित कश्यप पुत्र मैनपाल निवासी रमेशनगर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर
2. टीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर
3. नीशू पुत्र सहीराम निवासी कोरी माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर
4. सुनील उर्फ मोटा पुत्र सुरेन्द्र निवासी कोरी माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर
इसे भी पढे़ं- कानपुर में पति की हत्या के बाद पत्नी ने खुद के हाथ की काटी नस