सहारनपुर: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. रक्षाबंधन के दिन यानी सोमवार को 30 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक रविवार को एक साथ 6 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि सोमवार को 65 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
जिले में हर रोज 40-50 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. सोमवार यानी रक्षाबंधन के दिन 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1198 हो गई है. उधर मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जाटव नगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 19 जुलाई को उसको शेखुल हिन्द मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. शुगर, ब्लड प्रेशर समेत कई अन्य बीमारियां होने चलते उसकी तबीयत बिगड़ती ही चली गई. स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और सोमवार को वह कोरोना से जंग हार गया.
इससे पहले रविवार को 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लोगों ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली, जबकि 2 की रविवार की देर रात मौत होना बताया जा रहा है. डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम अपनी परवाह न किए बगैर मरीजों का इलाज करने में लगी हुई है. जिले में मौलाना शेखुल हिन्द राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीएचसी फतेहपुर और ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में कोविड स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. जहां पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीजों को भर्ती किया जाता है.
बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं और गम्भीर मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में, जबकि कोरोना पॉजिटिव के सामान्य मरीजों का ग्लोकल मेडिकल कॉलेज और सीएचसी के कोविड स्पेशल वार्ड में इलाज किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1198 हो गई है. 717 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 463 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.