सहारनपुरः थाना जनकपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जनकपुरी पुलिस ने 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. इनके पास से लगभग 2 करोड़ कीमत की स्मैक बरामद हुई है. मामले का एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता करके खुलासा किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल नेतृत्व में जनकपुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राकेश केमिकल के पास से चेकिंग के दौरान तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
भेजे गए जेल
गिरफ्तार बदमाशों के नाम उस्मान पुत्र शाहद्दीन, जावेद पुत्र इस्लाम, सताब पुत्र अफसर है. यह थाना नकुड जिला सहारनपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से एक कार, तीन मोबाइल फोन और 1.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ आंकी जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
थाना जनकपुरी और क्राइम ब्रांच पुलिस के प्रयासों से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग अन्य राज्यों से स्मैक लाकर सहारनपुर में महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी