ETV Bharat / state

सहारनपुर में नकदी और अवैध हथियार के साथ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Robbery and encounter in Saharanpur

सहारनपुर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने हजारों की नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:00 PM IST

सहारनपुर: जनपद में लूट, चोरी के मामले में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामी बदमाश को थाना फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ हजारों रुपए की नकदी बरामद की है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रेस वर्ता करके बताया कि गुरुवार को 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुमताज पुत्र अमीर हसन निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी कासेपुर, थाना यमुनानगर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने थाना बेहट क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना सहित अन्य कई वारदातों को अंजाम दिया था. विशेषकर वह हाईवे पर खड़े वाहनों की बैटरी चुराने का काम करता था.

इसके बाद चोरी की बैटरी को थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी को बेच देते थे. वहीं, 20 मार्च को मुमताज ने अपने साथी जब्बार मीर हसन जान मोहम्मद के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें उसने एक सेल्समैन से 62000 रुपए लूट लिए थे. इसके बाद एक अन्य पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, जिसमें ये लोग सफल नहीं हो सके थे.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में जान मोहम्मद अमीर हसन अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गए बदमाश से अवैध हथियार घटना में प्रयुक्त बाइक एवं ₹10200 की नकदी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पेंट लदे ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, वाराणसी समेत बिहार व झारखंड में चोरी की घटना को दे चुके अंजाम

सहारनपुर: जनपद में लूट, चोरी के मामले में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामी बदमाश को थाना फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ हजारों रुपए की नकदी बरामद की है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रेस वर्ता करके बताया कि गुरुवार को 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुमताज पुत्र अमीर हसन निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी कासेपुर, थाना यमुनानगर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने थाना बेहट क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना सहित अन्य कई वारदातों को अंजाम दिया था. विशेषकर वह हाईवे पर खड़े वाहनों की बैटरी चुराने का काम करता था.

इसके बाद चोरी की बैटरी को थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी को बेच देते थे. वहीं, 20 मार्च को मुमताज ने अपने साथी जब्बार मीर हसन जान मोहम्मद के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें उसने एक सेल्समैन से 62000 रुपए लूट लिए थे. इसके बाद एक अन्य पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, जिसमें ये लोग सफल नहीं हो सके थे.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में जान मोहम्मद अमीर हसन अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं, अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गए बदमाश से अवैध हथियार घटना में प्रयुक्त बाइक एवं ₹10200 की नकदी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पेंट लदे ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, वाराणसी समेत बिहार व झारखंड में चोरी की घटना को दे चुके अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.