सहारनपुर: कोतवाली देवबंद क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को छेड़छाड़ के एक पुराने मामले को लेकर लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में लड़की पक्ष के 20 लोग घायल हो गए, सभी को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सितबंर 2019 का है मामला
बताया जा रहा है कि सितंबर 2019 में गांव के ही एक युवक ने अपने ही पक्ष की युवती के साथ छेड़छाड़ की थी, जिस पर लड़की के परिजनों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद आरोपी लड़के को जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद लड़के वाले काफी दिनों से लड़की पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
मुकदमा वापस लेने का बना रहे थे दबाव
शनिवार को भी लड़के पक्ष के काफी लोग लड़की पक्ष के घर पहुंचे और उनसे मुकदमा वापस लेने के लिए कहा. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया. इसके बाद लड़के पक्ष वाले भड़क गए और लड़की पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस घटना में लड़की पक्ष के तकरीबन 20 लोग घायल हो गए.
सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 9 लोगों को छुट्टी दे दी गई. वहीं 11 गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. इन लोगों को अब जिला अस्पताल ले जाया गया है.