सहारनपुर: चार जमातियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे नगर में दो हॉटस्पॉट जोन घोषित किए हैं. साथ ही पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए 11 वार्डों के 19 प्वाइंट सील कर दिए हैं. सील किए गए क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं रहेगी.
देवबंद नगर के मोहल्ला किला से चार कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने के बाद से प्रशासन कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने में जुट गया है. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि देवबंद नगर में कुल दो हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए गए हैं, जिनमें से एक मोहल्ला किला और दूसरा मोहल्ला खानकाह में बनाया गया है.
देवबन्द में क्वारंटाइन किये गए महाराष्ट्र के 4 जमाती निकले कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने बताया कि इन दोनों क्षेत्रों की एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले 11 वार्डों के 19 स्थानों को बैरिकेडिंग करते हुए सील कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से इन बैरिकेडिंग एरिया में भी किसी प्रकार का कोई आवागमन नहीं किया जाएगा. लोगों के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा करवाई जाएगी.