सहारनपुर: जनपद में एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद देवबन्द स्टेशन द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
- जिले के देवबन्द नगर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
- यह युवक मंगलौर रोड पर स्थित कोहला बस्ती चांद कॉलोनी का रहने वाला था.
- रविवार सुबह से मृतक आमिर अपने घर से गायब था.
- देवबन्द जीआरपी की शिनाख्त से मृतक की पहचान चांद कालोनी निवासी आमिर के रूप में हुई.
- पुलिस ने मृतक के पिता को घटना की सूचना दी.
- मृतक के पिता ने बताया कि आमिर कई वर्षों से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था.
देवबन्द स्टेशन से फोन द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पिता ने जीआरपी चौकी में लिखित में प्रार्थना पत्र देते हुए पोस्टमार्टम न कराने को कहा और शव को अपनी सुपर्दगी में देने की बात कही. पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
हम कहीं चले गए थे. यह बिना बताए घर से चला गया. हमको सूचना दी गई तो यहां आए. यह दिमागी रूप से बीमार था. हम इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.
-भूरा, मृतक का पिता