सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटकर 72 हो गई है. कोरोना के 15 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. सहारनपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87 से घटकर 72 हो गई है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने दी.
लॉकडाउन-3 में राहत
कोरोना जैसी घातक बीमारी से जहां भारत देश जूझ रहा है वहीं, पूरे देश में लॉकडाउन-3 चल रहा है. लॉकडाउन-3 में राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें अब कोरोना के इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगती नजर आ रही है. सहारनपुर पूरे प्रदेश में नंबर-3 पर चल रहा था. यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी. वहीं अब लॉकडाउन-3 में राहत भरी खबरें सामने आ रही हैं.
191 कोरोना संक्रमित में 119 हुए ठीक
सहारनपुर में अब 191 कोरोना संक्रमित लोगों में से 119 लोग ठीक हो चुके हैं, जिनको उनके घर भेज दिया गया है. यह सहारनपुर के लिए ही नहीं बल्कि, पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भी राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमित पॉजिटिव लोगों की संख्या अब सहारनपुर में 72 है, जिनका इलाज किया जा रहा है.