सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में 11 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. साथ ही एक महिला की मौत भी हो गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सभी ग्यारह पॉजिटिव मरीजों को कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं शिवपुरी शमशान घाट में मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी परिजनों को शव से दूर रखा गया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पूरी सेफ्टी के साथ लकड़ियों की चिता बनाकर मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के बाद नगर निगम कर्मियों ने पूरे शमशान घाट को सैनिटाइजेशन किया है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 530 हो गई है, जिनमें से करीब 400 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 530 पहुंच गई है, जिनमें से 400 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 127 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिले में अभी तक कुल 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने से हॉटस्पॉट क्षेत्र भी बढ़ रहे हैं. जिले में 17 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. मरीजों के घरों और मोहल्ले में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.