रामपुर: सावन के आखिरी सोमवार की सुबह तड़के शिव मंदिर में एक भक्त की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद कांवड़ियों ने मंदिर में जमकर हंगामा किया. मृतक के शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में भी कावड़ियों ने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और कुछ सम्मानित लोग भी पहुंचे. पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया. कांवड़ियों का आरोप है कि मंदिर कमेटी और इलेक्ट्रीशियन की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है. मंदिर परिसर में परिक्रमा करते वक्त बिजली के वायर का एक जोड़ खुला हुआ था. जिसको पकड़ने से शिव भक्त की मौत हुई है.
जनपद रामपुर स्थित ऐतिहासिक पातालेश्वर शिव मंदिर में सावन माह के आखिरी सोमवार में सुबह रवि हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिव मंदिर भमरववा में पहुंचा था. जल चढ़ाने के बाद मंदिर परिसर में रवि परिक्रमा करते अचानक बिजली के खुले तार को छू लिया. जिससे रवि की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस मौत पर अन्य शिव भक्तों ने मंदिर कमेटी को जिम्मेदार ठहराया है. शिव भक्त मृतक के शव को जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान शिव भक्तों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. प्रशासन ने और शहर के सम्मानित लोगों ने शिव भक्तों को समझाकर शांत किया.
इसे भी पढ़े-गोरखपुरः हाईटेंशन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
मृतक शिवभक्त के साथी इंद्रपाल सैनी ने बताया कि हम 3:30 बजे मंदिर आए थे. 10 मिनट हम मंदिर के बाहर खड़े रहे. इसके बाद गेट पर जयकारा लगाकर परिक्रमा करने के लिए अंदर गए. जहां परिक्रमा की जाती है, वहां पर लोहे का सरिया लगा हुआ. वहीं, बिजली के तार खुले पड़े थे. रवि ने इस दौरान एक वायर पर अपना हाथ रख दिया. जिससे रवि करंट की चपेट में आ गया. यह मंदिर कमेटी वालों की और इलेक्ट्रिशियन की लापरवाही है. क्योंकि इस दौरान वायर का जोड़ खुला हुआ था, जिस कारण से यह घटना हुई है. रवि भमरोआ मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के लिए हरिद्वार से गंगाजल ला रहा था. रवि इंद्री गांव का रहने वाले हैं. रवि की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है.
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि आज सुबह वीर सिंह निवासी इंद्री थाना भोट द्वारा थाना सिविल लाइन में आकर सूचना दी गई कि उसका बेटा रवि सैनी जिसकी उम्र 22 वर्ष थी, हरिद्वार से कावड़ लेकर लौटा था. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भमरव्वा मंदिर में वह परिक्रमा कर रहा था. तभी वही लोहे की बैरिकइटिंग से चिपक गया. बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पिता का कहना है यह घटना मंदिर प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई है. इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर मंदिर प्रशासन के खिलाफ मुकदमा थाना सिविल लाइन में लिख लिया गया था. स्थानीय प्रशासन ने एसडीओ और बिजली विभाग की एक टीम बनाई थी. टीम ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो कहीं भी बिजली उतरने की पुष्टि नहीं हुई. हजारों लोग उस बैरिकेटिंग से गुजर रहे थे. इस सूचना पर मुकदमा लिख लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम में भी रवि सैनी के बिजली लगने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन, फिर भी जो भमरव्वा मंदिर का प्रशासन है उनके द्वारा मृतक परिवार को 2 लाख रूपे नगद और 4 लाख का एक चेक दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सहानुभूति दिखाते हुए एक पट्टा उसके परिवार को दिया गया है. साथ ही एक तालाब भी दिया गया है ताकि मछली पालन किया जा सके. आगे की कार्यवाही प्रचलित है. लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
यह भी पढ़े-Green Park Stadium में टी-20 लीग के मैच तो होंगे, लेकिन यूपीसीए अफसरों के सिर मंडराएंगी मुश्किलें