रामपुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला चन्दा मियां की मंडी का है. हजरतपुर रोड तोपखाना निवासी महबूब खां के पुत्र समीर का विवाह दो साल पहले हुआ था. शादी से कुछ दिनों बाद से ही दंपति में विवाद होने लगा. समीर पेशे से जरदोजी का कारीगर था. समीर की पत्नी चाहती थी कि वह अपने माता-पिता से अलग रहे. कुछ दिनों बाद समीर अपनी पत्नी के साथ बाग छोटे साहब मोहल्ले में किराये के मकान में रहने लगा.
इसके बाद भी समीर का उसके पत्नी और ससुराल पक्ष से विवाद कम नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, समीर की पत्नी पिछले 20 दिन से नाराज होकर अपने घर गई थी. इधर, बुधवार रात कमरे से समीर का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
ससुरालीजनों के खिलाफ दी तहरीर
मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर समीर की हत्या का आरोप लगाया है. पिता ने समीर के ससुर अली शेर मियां, सास रेशमा, पत्नी चांद बी और समीर के 2 कारीगर साथी रिजवान मियां और सलमान मियां के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है.
25 वर्षीय युवक का शव पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, इसलिये रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. आरोप सत्य पाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
- अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक