रामपुरः जिले में 14 दिन पहले हुई महिला की हत्या का सीओ केमरी ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. थाना कैमरी क्षेत्र के सिमरिया गांव में 26 नवंबर को एक महिला का शव जली हुई हालत में पुलिस को मिला था. शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसको जलाने की कोशिश की है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.
पुलिस ने आसपास के लोगों और आसपास के जनपदों में महिला की शिनाख्त के लिए फोटो वायरल किए. जिसके बाद मृतक महिला की शिनाख्त उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी नीतू के रूप में हुई.
सीओ केमरी ओंमकार नाथ शर्मा ने बताया कि मृतक नीतू विवाहिता थी और वर्तमान में उधम सिंह नगर उत्तराखंड में परिवार के साथ रह रही थी. वहीं पर जिले के सिमरिया गांव का महेश राठौर भी रहता था. इन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग था. इसी चलते महेश राठौर अपने एक अन्य साथी रईस अंसारी के साथ नीतू को लेकर आया और सिमरिया गांव में उसकी चुनरी से उसकी गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया था. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के उधम नगर पुलिस स्टेशन में मृतक के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-शराब की दुकान पर हुआ विवाद, युवक को दबंगों ने मारी गोली
सीओ ने बताया कि महिला की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने शव पर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए आसपास फोटो भेजे. जिस पर उसकी पहचान उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रूप में हुई. सीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी महेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महेश का साथी रईस अंसारी फरार है.