रामपुर : अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली. पति से विवाद होने के बाद महिला ने यह कदम उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
- घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगरववा गांव की है.
- विवाहिता कमला के पति ब्रजलाल की मौत 3 साल पहले हो गयी थी.
- कमला ने केमरी गांव के धाराजी सिंह के साथ दूसरी शादी कर ली थी.
- मरने से एक दिन पहले भी उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था.
- देर शाम अपने पुराने ससुराल बगरववा पहुंचकर कमला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.
- वहां उसने रात को कीटनाशक दवा खा ली.
- सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया.
- डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चूकी थी.
एक विवाहिता की आत्महत्या की सूचना मिली है. मृतका के भाई के तहरीर पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के पहले पति की मौत हो गयी थी. महिला ने दूसरी शादी की थी और महिला के दो बच्चे भी है. पति से विवाद हुआ था इस पर महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की है.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी