ETV Bharat / state

रामपुर में आजम के घर पर जादू-टोने का हमला, घर के अंदर फेंकी गई पोटली, घटना सीसीटीवी में कैद - आजम के घर पर जादू टोने का हमला

रामपुर में आजम खान के घर एक पोटली फेंक दी गई. बताया जा रहा है कि पोटली में तंत्र क्रिया से संबंधित सामान थे. पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

आजम खान के घर पोटली फेंक दी गई
आजम खान के घर पोटली फेंक दी गई
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:22 PM IST

आजम खान के घर पोटली फेंक दी गई

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विरोधियों के निशाने पर हैं. आजम और उनका परिवार 100 से अधिक मुकदमों का बोझ उठा रहा है. इस बीच शुक्रवार काे किसी ने उनके घर पर जादू-टोने वाली पोटली फेंक दी. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है.

डॉ तजीन फातिमा ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है. सवाल उठाया कि जब आवास पर 24 घंटे Y श्रेणी की सुरक्षा तैनात है तो यह घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला 'प्रशासन' किसी हद तक भी जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह जब मैं अपना गेट खोलने के लिए गई तो देखा कि गेट के अंदर कुछ सामान पड़ा है. यह पोटली बाहर से घर के अंदर फेंकी गई, जबकि हमें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, गेट पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद कोई बाहर से सामग्री फेंकेगा तो जाहिर है कि पुलिस की मिलीभगत रही होगी.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गई है. पोटली में कुछ कपड़े हैं, टोपी है. सीसीटीवी में घटना कैद है. सुबह 6:17 की घटना है. उजाला भी है, एक आदमी पोटली फेंकता हुआ नजर आ रहा है, उसे पहचानने की कोशिश की जा रही है. आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही है. उन पर भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : रामपुर में शत्रु संपत्ति से संबंधित मामले में सपा नेता आजम खां के करीबी सपा विधायक के घर पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा करा दिया है

आजम खान के घर पोटली फेंक दी गई

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विरोधियों के निशाने पर हैं. आजम और उनका परिवार 100 से अधिक मुकदमों का बोझ उठा रहा है. इस बीच शुक्रवार काे किसी ने उनके घर पर जादू-टोने वाली पोटली फेंक दी. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा ने इसे साजिश करार दिया है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है.

डॉ तजीन फातिमा ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है. सवाल उठाया कि जब आवास पर 24 घंटे Y श्रेणी की सुरक्षा तैनात है तो यह घटना कैसे हुई. उन्होंने कहा कि बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला 'प्रशासन' किसी हद तक भी जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह जब मैं अपना गेट खोलने के लिए गई तो देखा कि गेट के अंदर कुछ सामान पड़ा है. यह पोटली बाहर से घर के अंदर फेंकी गई, जबकि हमें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, गेट पर पुलिस तैनात है. इसके बावजूद कोई बाहर से सामग्री फेंकेगा तो जाहिर है कि पुलिस की मिलीभगत रही होगी.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गई है. पोटली में कुछ कपड़े हैं, टोपी है. सीसीटीवी में घटना कैद है. सुबह 6:17 की घटना है. उजाला भी है, एक आदमी पोटली फेंकता हुआ नजर आ रहा है, उसे पहचानने की कोशिश की जा रही है. आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही है. उन पर भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : रामपुर में शत्रु संपत्ति से संबंधित मामले में सपा नेता आजम खां के करीबी सपा विधायक के घर पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा करा दिया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.