ETV Bharat / state

रामपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार - rampur police

उत्तर प्रदेश के रामपुर में मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

rampur news
दो पक्षों में फायरिंग.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:39 AM IST

रामपुर: जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल प्लाट में बैठने को लेकर दो पक्षा में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.

वायरल वीडियो.

देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं है. साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश भी हैं. इन सबके बावजूद रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्लाट में इकठ्ठा कुछ लोगों के बैठने को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्ष लड़ाई पर आमादा हो गए.

fir copy
एफआईआर की कॉपी.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के 1337 मामलों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

दोनों पक्षों ने जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और एक पक्ष ने फायरिंग भी की. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पांच नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रामपुर: जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल प्लाट में बैठने को लेकर दो पक्षा में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.

वायरल वीडियो.

देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं है. साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश भी हैं. इन सबके बावजूद रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्लाट में इकठ्ठा कुछ लोगों के बैठने को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्ष लड़ाई पर आमादा हो गए.

fir copy
एफआईआर की कॉपी.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के 1337 मामलों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

दोनों पक्षों ने जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और एक पक्ष ने फायरिंग भी की. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पांच नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.