रामपुर: जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच फायरिंग व पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल प्लाट में बैठने को लेकर दो पक्षा में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.
देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं है. साथ ही शासन-प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश भी हैं. इन सबके बावजूद रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्लाट में इकठ्ठा कुछ लोगों के बैठने को लेकर एक पक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्ष लड़ाई पर आमादा हो गए.
ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के 1337 मामलों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े
दोनों पक्षों ने जमकर एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और एक पक्ष ने फायरिंग भी की. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पांच नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.