रामपुर: जिले के मदरसा फैजुल उलूम में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया. यहां मदरसे के धर्मगुरुओं और पढ़ने वाले बच्चों को टीका लगाया गया. इस कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव यादव ने किया. इस दौरान मदरसा संचालक असलम जावेद कासमी सहित मदरसे के तमाम जिम्मेदार धर्मगुरु मौजूद थे. सभी लोगों ने बारी-बारी से टीका लगवाया. इस मौके पर धर्मगुरु असलम जावेद कासमी ने कहा कि लोगों में इस टीके को लेकर जो भ्रम है, वह गलत है. सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए, जिससे हम इस बीमारी से बच सकें. लोगों में जो गलतफहमियां हैं, उसे उन्हें दूर करना चाहिए. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी सभी धर्मगुरुओं से अपील की कि सभी लोग इस टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मोहल्ला थाना टीन स्थित मदरसा फैजुल उलूम पर गुरुवार को टीकाकरण का यह कैंप जिला अस्पताल की तरफ से लगाया गया.
यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लेकर किया मंथन
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद खान ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूनिसेफ की टीम द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोहम्मद खालिद खान ने कहा कि मेरी कोशिश है कि मैं इसको तहसील लेवल तक ले जाऊं. सभी तहसीलों में जो बड़े-बड़े मदरसे हैं, वहां पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करूं. हमारे जनपद में सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए, जिससे इस महामारी से हमारे जनपद को निजात मिल जाए. मेरी सभी धर्मगुरुओं से गुजारिश है कि वे वैक्सीन के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जनपद को इस महामारी से बचाने में अपना सहयोग दें.