ETV Bharat / state

रामपुर की नगर पंचायत में रहा रिश्तों का बोलबाला, पत्नी अध्यक्ष निर्वाचित और पति बने सभासद - कैमरी नगर पंचायत अध्यक्ष रफत जहां

रामपुर निकाय चुनाव में केमरी नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला पहुंचे. उन्होंने चेयरमैन समेत पार्टी के सभी विजयी सभादों से मुलाकत कर जनता के लिए सेवा करने की बात कही.

सभासद अंसार अहमद
सभासद अंसार अहमद
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:05 PM IST

सभासद अंसार अहमद और आप प्रदेश प्रवक्ता ने बताया.

रामपुर: यूपी निकाय चुनाव 2023 में परिवारवाद की राजनीति का मुद्दा इस बार भी गरमाया रहा. रामपुर की केमरी नगर पंचायत में हुए निकाय चुनाव में कई सगे संबंधियों ने चुनाव जीता है. रामपुर की केमरी नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. चेयरमैन का पद इस बार महिला के लिए आरक्षित था. जिनमें आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों को नगर पंचायत से साफ करने का काम किया.

यहां 15 वार्डों में से 12 सभासद आम आदमी पार्टी के चुने गए हैं. यहां के चुनाव में चेयरमैन आम आदमी पार्टी की रफत जहां चुनी गई. इसके अलावा उनके पति अंसार अहमद सभासद चुने गए. इसी प्रकार से अन्य 2 वार्डों में 2 भाई भी चुनकर नगर पंचायत पहुंचे हैं. ठीक इसी तरह 2 अलग-अलग वार्डो से पति-पत्नी भी सभासद बने हैं. ये सभी प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के चुनावी सिंबल पर जीत हासिल करने के बाद नगर पंचायत पहुंचे हैं. कुल मिलाकर पति-पत्नी और भाई-भाई पंचायत की कार्यवाही में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

केमरी नगर पंचायत से नवनिर्वाचित चेयरमैन रफत जहां के पति एवं सभासद अंसार अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लहर थी. यहां मेरे साथ बैठे शकील अंसारी भी वार्ड नंबर 4 से सभासद 2017 में चुने गए थे. इस बार वह दोबारा सभासद चुने गए हैं. इसके अलावा इनकी पत्नी भी वार्ड नंबर 3 से पहली बार सभासद चुनी गई हैं. जबकि वार्ड नंबर 5 से भी आम आदमी पार्टी के ही सभासद जीते हैं. मोहम्मद शारिक परवेज और उनके बड़े भाई वार्ड नंबर एक सभासद का चुनाव जीते हैं. जबकि वह खुद खुद वार्ड नंबर 10 से सभासद चुने गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी रफत जहां कैमरी नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं.

आप प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने केमरी पहुंचकर निर्वाचित चेयरमैन रफत जहां एवं पार्टी के सभी सभासदों के साथ आगामी मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही इस भारी-भरकम जीत पर खुशी जाहिर की. इसी तरह चेयरमैन पति एवं निर्वाचित सभासद अंसार अहमद ने भी अन्य सभासदों के अलावा भाई-भाई और पति-पत्नी के चुने जाने पर प्रशंसा व्यक्त की.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने बताया कि बहुत सारी जगहों पर ऐसा हुआ है कि पत्नी अध्यक्ष बनी हैं. यहां की सीटों पर तो उनके शौहर सभासद बने हैं. कहीं-कहीं तो पति-पत्नी दोनों सभासद बने हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए समर्पित होकर समाज सेवा करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को केमरी की जनता ने और रामपुर की जनता ने सर आंखों पर बिठाया है. उन्होंने जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार जताया.


यह भी पढ़ें- निकाय चुनावों में निराश करने वाली बसपा और कांग्रेस क्या लोकसभा चुनाव में दिखा पाएंगी करिश्मा?

सभासद अंसार अहमद और आप प्रदेश प्रवक्ता ने बताया.

रामपुर: यूपी निकाय चुनाव 2023 में परिवारवाद की राजनीति का मुद्दा इस बार भी गरमाया रहा. रामपुर की केमरी नगर पंचायत में हुए निकाय चुनाव में कई सगे संबंधियों ने चुनाव जीता है. रामपुर की केमरी नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. चेयरमैन का पद इस बार महिला के लिए आरक्षित था. जिनमें आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों को नगर पंचायत से साफ करने का काम किया.

यहां 15 वार्डों में से 12 सभासद आम आदमी पार्टी के चुने गए हैं. यहां के चुनाव में चेयरमैन आम आदमी पार्टी की रफत जहां चुनी गई. इसके अलावा उनके पति अंसार अहमद सभासद चुने गए. इसी प्रकार से अन्य 2 वार्डों में 2 भाई भी चुनकर नगर पंचायत पहुंचे हैं. ठीक इसी तरह 2 अलग-अलग वार्डो से पति-पत्नी भी सभासद बने हैं. ये सभी प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के चुनावी सिंबल पर जीत हासिल करने के बाद नगर पंचायत पहुंचे हैं. कुल मिलाकर पति-पत्नी और भाई-भाई पंचायत की कार्यवाही में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

केमरी नगर पंचायत से नवनिर्वाचित चेयरमैन रफत जहां के पति एवं सभासद अंसार अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लहर थी. यहां मेरे साथ बैठे शकील अंसारी भी वार्ड नंबर 4 से सभासद 2017 में चुने गए थे. इस बार वह दोबारा सभासद चुने गए हैं. इसके अलावा इनकी पत्नी भी वार्ड नंबर 3 से पहली बार सभासद चुनी गई हैं. जबकि वार्ड नंबर 5 से भी आम आदमी पार्टी के ही सभासद जीते हैं. मोहम्मद शारिक परवेज और उनके बड़े भाई वार्ड नंबर एक सभासद का चुनाव जीते हैं. जबकि वह खुद खुद वार्ड नंबर 10 से सभासद चुने गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी रफत जहां कैमरी नगर पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं.

आप प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने केमरी पहुंचकर निर्वाचित चेयरमैन रफत जहां एवं पार्टी के सभी सभासदों के साथ आगामी मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही इस भारी-भरकम जीत पर खुशी जाहिर की. इसी तरह चेयरमैन पति एवं निर्वाचित सभासद अंसार अहमद ने भी अन्य सभासदों के अलावा भाई-भाई और पति-पत्नी के चुने जाने पर प्रशंसा व्यक्त की.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने बताया कि बहुत सारी जगहों पर ऐसा हुआ है कि पत्नी अध्यक्ष बनी हैं. यहां की सीटों पर तो उनके शौहर सभासद बने हैं. कहीं-कहीं तो पति-पत्नी दोनों सभासद बने हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए समर्पित होकर समाज सेवा करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को केमरी की जनता ने और रामपुर की जनता ने सर आंखों पर बिठाया है. उन्होंने जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार जताया.


यह भी पढ़ें- निकाय चुनावों में निराश करने वाली बसपा और कांग्रेस क्या लोकसभा चुनाव में दिखा पाएंगी करिश्मा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.