रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले लालपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर आयी है. लालपुर के पुल का निर्माण पिछले 5 साल से अधर में लटका हुआ था. यहां सपा सरकार के कार्यकल में पुराने पुल की जगह नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. पिछले पांच साल से निमार्ण कार्य ठप था. अब योगी सरकार ने इसके निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
लोगों को उम्मीद है कि लालपुर के पुल का निर्माण अब तेजी से होगा. इस पुल के बन जाने पर टांडा क्षेत्र के लगभग 100 गांव के लोगों को राहत मिलेगी. पुल न होने की वजह से आसपास के क्षेत्र के कारोबार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है.
साल 2016 में सपा सरकार में आजम खां ने नवाबों के बनाए पुल को तुड़वाकर, उसके बराबर में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था. वर्ष 2016 से 2017 तक पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हुआ. पुल के सारे पिलर खड़े हो गए थे. पुल का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया था. 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद से अब तक पुल निर्माण का कार्य ठप था.
अब चुनाव करीब है, तो भाजपा सरकार ने टांडा की जनता को लुभाने के लिए इस पुल के निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का ये मरहम टांडा में उसके वोट बैंक में कितना इजाफा करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप