ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: रामपुर में लालपुर पुल निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी - रामपुर समाचार हिंदी में

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी सरकार ने रामपुर में लालपुर पुल के निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. इस पुल का निर्माण कार्य पांच साल से बंद था.

lalpur bridge construction in rampur
lalpur bridge construction in rampur
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:36 PM IST

रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले लालपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर आयी है. लालपुर के पुल का निर्माण पिछले 5 साल से अधर में लटका हुआ था. यहां सपा सरकार के कार्यकल में पुराने पुल की जगह नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. पिछले पांच साल से निमार्ण कार्य ठप था. अब योगी सरकार ने इसके निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

रामपुर में लालपुर के पुल का निर्माण शुरू होने की उम्मीद
इस पुल को रामपुर में नवाब ने बनवाया था. पुराने पुल को समाजवादी पार्टी सरकार में सांसद आजम खां (Azam Khan) ने तुड़वाया था और नये पुल का निर्माण शुरू कराया था. पिछले 5 साल से इस पुल का निर्माण कार्य बंद था. अब सरकार ने 34 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. इसके बाद एक बार फिर से लोगों में उम्मीद की किरण जाग गयी है.
रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल


लोगों को उम्मीद है कि लालपुर के पुल का निर्माण अब तेजी से होगा. इस पुल के बन जाने पर टांडा क्षेत्र के लगभग 100 गांव के लोगों को राहत मिलेगी. पुल न होने की वजह से आसपास के क्षेत्र के कारोबार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है.

रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल

साल 2016 में सपा सरकार में आजम खां ने नवाबों के बनाए पुल को तुड़वाकर, उसके बराबर में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था. वर्ष 2016 से 2017 तक पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हुआ. पुल के सारे पिलर खड़े हो गए थे. पुल का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया था. 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद से अब तक पुल निर्माण का कार्य ठप था.

रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ हो रहे उद्घाटन-शिलान्यास...पढ़िए पूरी खबर

अब चुनाव करीब है, तो भाजपा सरकार ने टांडा की जनता को लुभाने के लिए इस पुल के निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का ये मरहम टांडा में उसके वोट बैंक में कितना इजाफा करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले लालपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर आयी है. लालपुर के पुल का निर्माण पिछले 5 साल से अधर में लटका हुआ था. यहां सपा सरकार के कार्यकल में पुराने पुल की जगह नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. पिछले पांच साल से निमार्ण कार्य ठप था. अब योगी सरकार ने इसके निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

रामपुर में लालपुर के पुल का निर्माण शुरू होने की उम्मीद
इस पुल को रामपुर में नवाब ने बनवाया था. पुराने पुल को समाजवादी पार्टी सरकार में सांसद आजम खां (Azam Khan) ने तुड़वाया था और नये पुल का निर्माण शुरू कराया था. पिछले 5 साल से इस पुल का निर्माण कार्य बंद था. अब सरकार ने 34 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. इसके बाद एक बार फिर से लोगों में उम्मीद की किरण जाग गयी है.
रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल


लोगों को उम्मीद है कि लालपुर के पुल का निर्माण अब तेजी से होगा. इस पुल के बन जाने पर टांडा क्षेत्र के लगभग 100 गांव के लोगों को राहत मिलेगी. पुल न होने की वजह से आसपास के क्षेत्र के कारोबार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है.

रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल

साल 2016 में सपा सरकार में आजम खां ने नवाबों के बनाए पुल को तुड़वाकर, उसके बराबर में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया था. वर्ष 2016 से 2017 तक पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हुआ. पुल के सारे पिलर खड़े हो गए थे. पुल का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया था. 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद से अब तक पुल निर्माण का कार्य ठप था.

रामपुर में लालपुर का पुल
रामपुर में लालपुर का पुल

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ हो रहे उद्घाटन-शिलान्यास...पढ़िए पूरी खबर

अब चुनाव करीब है, तो भाजपा सरकार ने टांडा की जनता को लुभाने के लिए इस पुल के निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का ये मरहम टांडा में उसके वोट बैंक में कितना इजाफा करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.