रामपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र में हमसफर चोक के पास एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को रामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और वहां की बारीकी से जांच की. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से भी बातचीत की.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि "एक आलम नाम के व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. अभी घटनास्थल का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आलम खुद मोटरसाइकिल चलाकर अपने मोहल्ले तक गया है और मदरसा कोहना चौकी के पास उसने किसी व्यक्ति को बताया कि उसे गोली लगी है. तो वे उसे घर ले गए आलम का भाई असलम उसे जिला अस्पताल ले आया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
रामपुर: अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार को मारी गोली - rampur news
रामपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को रामपुर जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
![रामपुर: अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार को मारी गोली shot bike rider in rampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9167714-950-9167714-1602640794716.jpg?imwidth=3840)
रामपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र में हमसफर चोक के पास एक व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को रामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और वहां की बारीकी से जांच की. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से भी बातचीत की.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि "एक आलम नाम के व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. अभी घटनास्थल का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आलम खुद मोटरसाइकिल चलाकर अपने मोहल्ले तक गया है और मदरसा कोहना चौकी के पास उसने किसी व्यक्ति को बताया कि उसे गोली लगी है. तो वे उसे घर ले गए आलम का भाई असलम उसे जिला अस्पताल ले आया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.