रामपुर: कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की गंगापुर आवास विकास कॉलोनी में दो दोस्त विशेष सैनी और राहुल सैनी रहते थे. दोनों में आपस में गहरी मित्रता थी. दोनों दोस्त अपने कुछ और दोस्तों के साथ मिलकर शाम को कोसी नदी में नहाने गए थे. विशेष सैनी और राहुल सैनी नहाते वक्त कोसी नदी के गहरे पानी में चले गए. जिससे इनका संतुलन बिगड़ गया और नदी में डूबने से इनकी मौत हो गई.
दोनों के साथ में गए दोस्तों ने इसकी खबर उनके परिजनों को दी. परिजन कोसी नदी पहुंचे और आधे घंटे बाद इन दोनों के शव को पानी से निकाला गया. परिजन दोनों के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक युवक के दोस्त शुजात ने बताया यह दोनों कोसी नदी में नहाने गए थे और इनकी डूबने से मौत हो गई है.
इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गंगापुर आवास के चार युवक कोसी नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसको बचाने गया दूसरा युवक भी डूबने लगा. दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई.
अन्य दोस्तों के बताने पर वहां पुलिस पहुंची और आसपास के लोग भी वहां पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा हालांकि दोनों युवकों को पानी से तुरंत निकाल लिया गया था, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.