रामपुर: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो फर्जी सीआईडी ऑफिसरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताकर अवैध वसूली किया करते है. इसके लिए खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताते थे. इनके पास से फर्जी पिस्टल, फर्जी वॉकीटॉकी और कई फर्जी आईकार्ड बरामद हुए हैं. साथ ही एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.
जानें कैसे पुलिस की गिरफ्त में आए ये फर्जी अधिकारी
- सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने मामले की जानकारी मीडिया को दी.
- सीओ सिटी ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सीआईडी के नाम से लोगों से वसूली करने की सूचना मिली.
- सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रैप बनाकर एहतेशाम और साजिद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
- दोनों के पास से सीआईडी की फर्जी आईडी, फर्जी पिस्टल, वॉकीटॉकी और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
- इस संबंध में जांचकर कार्रवाई की जा रही है.
- साक्ष्य संकलन करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी.