फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक स्कूल वैन में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. किसी तरह से बच्चों, चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह शहर में स्थित प्लेवे स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. जैसे ही स्कूली वैन नउवाबाग तेलियानी रोड के समीप पहुंची, तो अचानक शार्ट सर्किट की वजह से स्कूली वैन में आग लग गई. वैन में आग लगने की वजह से बच्चों के बीच चीख- पुकार मच गई. बच्चों की चीख-पुकार के बीच स्कूली वैन को रोका गया. इसके बाद बच्चों, चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई.
वहीं, इस बीच आस पड़ोस के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े. लोगों ने वैन के अंदर फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला. थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इसमें अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. वहीं, स्कूली वैन में करीब 6 बच्चों के सवार होने की सूचना है.
वहीं, सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. बच्चे, चालक और परिचालक सुरक्षित हैं. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, बेटे की शादी का बांटने जा रहे थे कार्ड
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में छात्राओं से भरी बस की ट्रेलर से भिड़ंत, एक छात्रा की मौत 14 अन्य घायल, सीएम योगी ने जताया शोक