रामपुर: अब तक आपने घायल इंसानों को एंबुलेंस से अस्पताल जाते हुए देखा होगा, लेकिन अब घायल पशुओं के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है. जिसमें जनपद रामपुर को 5 एंबुलेंस मिली है. जिसमें से 2 एंबुलेंस का रविवार को हरी झंडी दिखाकर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाई जा रही योजना के क्रम में शनिवार को बड़े पैमाने पर पशुओं की मदद के लिए एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. रामपुर विकास भवन में पशुओं की सेवा के लिए दो एंबुलेंस का सांसद ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जहां रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं सहित पालतू पशुओं का भी बेहतर उपचार हो सके, इसके लिए दो एंबुलेंस का संचालन किया गया है. जिनका टोल फ्री नंबर 1962 है.
इस एंबुलेंस में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एक ड्राइवर रहेगा. सभी आवारा पशुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. कार्यक्रम में संसद घनश्याम सिंह लोधी, मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल और तमाम अधिकारी गणों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण सुना. मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से रोड पर घूम रहे आवारा जानवरों की देखरेख के लिए पालतू जानवरों की मदद के लिए एंबुलेंस लगाई गई हैं.
बनारस में मोबाइल वैटनरी यूनिट करेगी बीमार पशुओं का इलाज: वाराणसी में रविवार को सर्किट हाउस से जिला प्रशासन के द्वारा मोबाइल बैटरी यूनिट की शुरुआत की गई है. जो जनपद के अलग-अलग हिस्सों में जाकर के पशुओं का इलाज करेगी. बड़ी बात यह है कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने के 1 घंटे के भीतर ही यूनिट पशु के स्थान पर पहुंच कर इलाज को सुनिश्चित कराएगी.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गोकुल मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा वाराणसी में 6 मोबाइल वैटनरी यूनिट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. जो पशु उपचार पशु पालक के द्वारा, पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत जनपद में बीमार पशुओं का इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि, इसके लिए पशुपालकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद 1 घंटे के भीतर यह सुविधा उनके दरवाजे तक उपलब्ध करा दी जाएगी. गौरतलब है कि पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 201 करोड़ की लागत से पूरे प्रदेश में 520 जीपीएस सिस्टम से मोबाइल वैटनरी यूनिट की सौगात मिली है. जहां वाराणसी में भी भारत सरकार के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जो अब बीमार पशुओं के लिए वरदान साबित होगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरकर घायल हुई युवती, एंबुलेंस के इंतजार में रही तड़पती