ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी का पशु प्रेम, पशुओं के उपचार के लिए लगाई गई एंबुलेंस - मोबाइल वैटनरी यूनिट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज रामपुर में सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया है. वहीं, वाराणसी में मोबाइल वैटनरी यूनिट बीमार पशुओं का इलाज करेगी.

पशुओं के उपचार के लिए लगाई गई एंबुलेंस
पशुओं के उपचार के लिए लगाई गई एंबुलेंस
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:18 PM IST

रामपुर: अब तक आपने घायल इंसानों को एंबुलेंस से अस्पताल जाते हुए देखा होगा, लेकिन अब घायल पशुओं के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है. जिसमें जनपद रामपुर को 5 एंबुलेंस मिली है. जिसमें से 2 एंबुलेंस का रविवार को हरी झंडी दिखाकर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शुभारंभ किया.

पशुओं के उपचार के लिए लगाई गई एंबुलेंस


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाई जा रही योजना के क्रम में शनिवार को बड़े पैमाने पर पशुओं की मदद के लिए एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. रामपुर विकास भवन में पशुओं की सेवा के लिए दो एंबुलेंस का सांसद ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जहां रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं सहित पालतू पशुओं का भी बेहतर उपचार हो सके, इसके लिए दो एंबुलेंस का संचालन किया गया है. जिनका टोल फ्री नंबर 1962 है.

सांसद घनश्याम सिंह लोधी
सांसद घनश्याम सिंह लोधी

इस एंबुलेंस में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एक ड्राइवर रहेगा. सभी आवारा पशुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. कार्यक्रम में संसद घनश्याम सिंह लोधी, मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल और तमाम अधिकारी गणों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण सुना. मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से रोड पर घूम रहे आवारा जानवरों की देखरेख के लिए पालतू जानवरों की मदद के लिए एंबुलेंस लगाई गई हैं.

एंबुलेंस को रवाना करते सांसद घनश्याम सिंह लोधी
एंबुलेंस को रवाना करते सांसद घनश्याम सिंह लोधी
वहीं, सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया सबसे बड़ी योजना का आज हमारे मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है. इंसान के लिए तो हर सरकार सोचती थी, लेकिन पशुओं के बारे में किसी ने नहीं सोचा. आज पशुओं के बारे में हमारी उत्तर प्रदेश सरकार ने विचार किया है. इसीलिए नवरात्रो में ऐसी योजना का लोकार्पण किया गया है. यह योजना पशुओं के लिए अमृत वरदान बनकर आई है. आज रामपुर जिले को 5 वेनट्री कार मिली है, पूरे प्रदेश में 201 करोड़ रुपए का बजट पशुधन विभाग को दिया गया है.

बनारस में मोबाइल वैटनरी यूनिट करेगी बीमार पशुओं का इलाज: वाराणसी में रविवार को सर्किट हाउस से जिला प्रशासन के द्वारा मोबाइल बैटरी यूनिट की शुरुआत की गई है. जो जनपद के अलग-अलग हिस्सों में जाकर के पशुओं का इलाज करेगी. बड़ी बात यह है कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने के 1 घंटे के भीतर ही यूनिट पशु के स्थान पर पहुंच कर इलाज को सुनिश्चित कराएगी.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गोकुल मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा वाराणसी में 6 मोबाइल वैटनरी यूनिट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. जो पशु उपचार पशु पालक के द्वारा, पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत जनपद में बीमार पशुओं का इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि, इसके लिए पशुपालकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद 1 घंटे के भीतर यह सुविधा उनके दरवाजे तक उपलब्ध करा दी जाएगी. गौरतलब है कि पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 201 करोड़ की लागत से पूरे प्रदेश में 520 जीपीएस सिस्टम से मोबाइल वैटनरी यूनिट की सौगात मिली है. जहां वाराणसी में भी भारत सरकार के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जो अब बीमार पशुओं के लिए वरदान साबित होगी.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरकर घायल हुई युवती, एंबुलेंस के इंतजार में रही तड़पती

रामपुर: अब तक आपने घायल इंसानों को एंबुलेंस से अस्पताल जाते हुए देखा होगा, लेकिन अब घायल पशुओं के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है. जिसमें जनपद रामपुर को 5 एंबुलेंस मिली है. जिसमें से 2 एंबुलेंस का रविवार को हरी झंडी दिखाकर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शुभारंभ किया.

पशुओं के उपचार के लिए लगाई गई एंबुलेंस


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाई जा रही योजना के क्रम में शनिवार को बड़े पैमाने पर पशुओं की मदद के लिए एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. रामपुर विकास भवन में पशुओं की सेवा के लिए दो एंबुलेंस का सांसद ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जहां रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं सहित पालतू पशुओं का भी बेहतर उपचार हो सके, इसके लिए दो एंबुलेंस का संचालन किया गया है. जिनका टोल फ्री नंबर 1962 है.

सांसद घनश्याम सिंह लोधी
सांसद घनश्याम सिंह लोधी

इस एंबुलेंस में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एक ड्राइवर रहेगा. सभी आवारा पशुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. कार्यक्रम में संसद घनश्याम सिंह लोधी, मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल और तमाम अधिकारी गणों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण सुना. मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से रोड पर घूम रहे आवारा जानवरों की देखरेख के लिए पालतू जानवरों की मदद के लिए एंबुलेंस लगाई गई हैं.

एंबुलेंस को रवाना करते सांसद घनश्याम सिंह लोधी
एंबुलेंस को रवाना करते सांसद घनश्याम सिंह लोधी
वहीं, सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया सबसे बड़ी योजना का आज हमारे मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है. इंसान के लिए तो हर सरकार सोचती थी, लेकिन पशुओं के बारे में किसी ने नहीं सोचा. आज पशुओं के बारे में हमारी उत्तर प्रदेश सरकार ने विचार किया है. इसीलिए नवरात्रो में ऐसी योजना का लोकार्पण किया गया है. यह योजना पशुओं के लिए अमृत वरदान बनकर आई है. आज रामपुर जिले को 5 वेनट्री कार मिली है, पूरे प्रदेश में 201 करोड़ रुपए का बजट पशुधन विभाग को दिया गया है.

बनारस में मोबाइल वैटनरी यूनिट करेगी बीमार पशुओं का इलाज: वाराणसी में रविवार को सर्किट हाउस से जिला प्रशासन के द्वारा मोबाइल बैटरी यूनिट की शुरुआत की गई है. जो जनपद के अलग-अलग हिस्सों में जाकर के पशुओं का इलाज करेगी. बड़ी बात यह है कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने के 1 घंटे के भीतर ही यूनिट पशु के स्थान पर पहुंच कर इलाज को सुनिश्चित कराएगी.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गोकुल मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा वाराणसी में 6 मोबाइल वैटनरी यूनिट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. जो पशु उपचार पशु पालक के द्वारा, पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत जनपद में बीमार पशुओं का इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि, इसके लिए पशुपालकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, जिसके बाद 1 घंटे के भीतर यह सुविधा उनके दरवाजे तक उपलब्ध करा दी जाएगी. गौरतलब है कि पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 201 करोड़ की लागत से पूरे प्रदेश में 520 जीपीएस सिस्टम से मोबाइल वैटनरी यूनिट की सौगात मिली है. जहां वाराणसी में भी भारत सरकार के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जो अब बीमार पशुओं के लिए वरदान साबित होगी.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से गिरकर घायल हुई युवती, एंबुलेंस के इंतजार में रही तड़पती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.