रामपुर: सपा सांसद आजम खान पर हो रही लगातार कार्रवाई के विरोध में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सोमवार को शाम 4 बजे रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. वह वहीं रात्रि विश्राम भी करने वाले थे, जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट पर था और समाजवादी पार्टी के लोगों ने भी पूरी तैयारी कर ली थी.
इसे भी पढ़ें:- सपा ने जारी किया अखिलेश के दौरे का कार्यक्रम, शाम तक पहुंचेंगे रामपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रामपुर में
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर आगमन था.
- उनका शाम 4 बजे रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम था, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट था.
- वह आजम खान का समर्थन करने जा रहे थे.
- इस मौके पर उनके साथ पार्टी के सभी बड़े नेताओं के पहुंचने की खबर थी.
- कांग्रेस नेता फैसल खान ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा था.