रामपुर: सरकार और पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों के मामलों(cases in road accident) में कमी नहीं आ रही. आए दिन सड़क हादसों में मरने की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास का है. यहां बीती रात तेज रफ्तार सेंट्रो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में सवार 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई. सभी को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार,दिल्ली निवासी कार सवार परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था. बुधवार रात जब वे रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास पर पहुंचे. तभी तेज रफ्तार सेंट्रो कार अनियंत्रित हो गई और बाईपास पर खड़े हुए ट्रक में कार घुस गई. जिससे कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे हुए हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में दिल्ली निवासी तुषार, दीपा और रामेश्वर को गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कार सवार महिला सीमा की हादसे में मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत
3 लोग घायल
मौके पर मौजूद सपा नेता मुमताज फूल ने बताया यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. घटना में 3 लोग काफी इंजर्ड हैं. एक कार सवार बहुत बुरी तरीके से आगे फंसा हुआ था. मुमताज फूल ने कहा जब 100 की स्पीड से गाड़ी पीछे से टकराएगी तो गाड़ी का क्या हाल होगा यह आप खुद देख सकते हैं.