ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 की मौत

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:50 AM IST

यूपी के रामपुर में बीती रात सड़क हादसा (road accident) हो गया. इस हादसे में दिल्ली निवासी कार सवार 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत (three people injured and one died) हो गई.सभी घायलों को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर

रामपुर: सरकार और पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों के मामलों(cases in road accident) में कमी नहीं आ रही. आए दिन सड़क हादसों में मरने की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास का है. यहां बीती रात तेज रफ्तार सेंट्रो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में सवार 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई. सभी को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार,दिल्ली निवासी कार सवार परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था. बुधवार रात जब वे रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास पर पहुंचे. तभी तेज रफ्तार सेंट्रो कार अनियंत्रित हो गई और बाईपास पर खड़े हुए ट्रक में कार घुस गई. जिससे कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे हुए हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में दिल्ली निवासी तुषार, दीपा और रामेश्वर को गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कार सवार महिला सीमा की हादसे में मौत हो गई है.

रफ्तार का कहर.

इसे भी पढ़ें- वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

3 लोग घायल
मौके पर मौजूद सपा नेता मुमताज फूल ने बताया यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. घटना में 3 लोग काफी इंजर्ड हैं. एक कार सवार बहुत बुरी तरीके से आगे फंसा हुआ था. मुमताज फूल ने कहा जब 100 की स्पीड से गाड़ी पीछे से टकराएगी तो गाड़ी का क्या हाल होगा यह आप खुद देख सकते हैं.

हादसे के बाद कार की हालत.
हादसे के बाद कार की हालत.

रामपुर: सरकार और पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों के मामलों(cases in road accident) में कमी नहीं आ रही. आए दिन सड़क हादसों में मरने की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास का है. यहां बीती रात तेज रफ्तार सेंट्रो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में सवार 3 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई. सभी को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार,दिल्ली निवासी कार सवार परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था. बुधवार रात जब वे रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर बाईपास पर पहुंचे. तभी तेज रफ्तार सेंट्रो कार अनियंत्रित हो गई और बाईपास पर खड़े हुए ट्रक में कार घुस गई. जिससे कार में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे हुए हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में दिल्ली निवासी तुषार, दीपा और रामेश्वर को गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कार सवार महिला सीमा की हादसे में मौत हो गई है.

रफ्तार का कहर.

इसे भी पढ़ें- वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

3 लोग घायल
मौके पर मौजूद सपा नेता मुमताज फूल ने बताया यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. घटना में 3 लोग काफी इंजर्ड हैं. एक कार सवार बहुत बुरी तरीके से आगे फंसा हुआ था. मुमताज फूल ने कहा जब 100 की स्पीड से गाड़ी पीछे से टकराएगी तो गाड़ी का क्या हाल होगा यह आप खुद देख सकते हैं.

हादसे के बाद कार की हालत.
हादसे के बाद कार की हालत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.