ETV Bharat / state

रामपुर में कुत्तों का आतंक, भेड़ों सहित मासूम बच्ची को बनाया निशाना - रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक

यूपी के रामपुर में इन दिनों आवारा कुत्तोें का आतंक है. कुछ दिन पहले यहां कुत्तों ने भेड़ों पर हमला करके 78 भेड़ों को मार दिया था. इतना ही नहीं यहां कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को भी अपना शिकार बनाया है. इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं.

कुत्तो का आतंक
कुत्तों का आतंक
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:10 PM IST

रामपुर: जिले में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. यहां आवारा कुत्तों ने कुछ दिन पहले हमला करके 78 पालतू भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं रामपुर की तहसील टांडा में कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को भी अपना शिकार बनाया है.

कुत्तों का आतंक.
तहसील टांडा में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है. यहां कुत्तों ने 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इससे बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मोहल्ला आजादनगर में घर के बाहर खेल रही खुर्शीद की पांच साल की बच्ची सना पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. चीख सुनकर उसके मामा नासिर बचाने आए तो कुत्तों ने उन्हें भी काट लिया. यह देखकर मोहल्ले के तमाम लोग डंडा आदि लेकर वहां पहुंचे, तब कुत्ते भागे. कुत्तों ने बच्ची के चेहरे पर काट लिया इसके बाद उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया है. यहां कुत्ते इससे पहले मोहल्ले के ही कारी के चार वर्षीय पुत्र अदनान को भी काटकर घायल कर चुके हैं.


जिले में एक-दो दिन पहले कुत्तों ने एक शख्स की भेड़ों को मार दिया था. भेड़ों के मालिक बबलू पाल ने बताया कि कुत्तों के हमले में 78 भेड़ें खत्म हो गई थीं और 16 घायल हैं. उसके बाद अधिकारियों को हमने इसकी सूचना दी, तब अधिकारियों ने मौके पर जांच की. बबलू पाल ने बताया कि लावारिस 20 से 22 कुत्ते थे. उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया था. बबलू पाल ने बताया उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक भेड़ की कीमत लगभग 10,000 रुपये है. हम इसी पर निर्भर हैं.

इस मामले में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को एक सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद फॉरेस्ट विभाग को अलर्ट कर दिया गया था. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी टीमें वहां पर लग चुकी हैं और जिस का नुकसान हुआ है उससे भी हमारी बात चल रही है.

रामपुर: जिले में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. यहां आवारा कुत्तों ने कुछ दिन पहले हमला करके 78 पालतू भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं रामपुर की तहसील टांडा में कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को भी अपना शिकार बनाया है.

कुत्तों का आतंक.
तहसील टांडा में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है. यहां कुत्तों ने 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इससे बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मोहल्ला आजादनगर में घर के बाहर खेल रही खुर्शीद की पांच साल की बच्ची सना पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. चीख सुनकर उसके मामा नासिर बचाने आए तो कुत्तों ने उन्हें भी काट लिया. यह देखकर मोहल्ले के तमाम लोग डंडा आदि लेकर वहां पहुंचे, तब कुत्ते भागे. कुत्तों ने बच्ची के चेहरे पर काट लिया इसके बाद उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया है. यहां कुत्ते इससे पहले मोहल्ले के ही कारी के चार वर्षीय पुत्र अदनान को भी काटकर घायल कर चुके हैं.


जिले में एक-दो दिन पहले कुत्तों ने एक शख्स की भेड़ों को मार दिया था. भेड़ों के मालिक बबलू पाल ने बताया कि कुत्तों के हमले में 78 भेड़ें खत्म हो गई थीं और 16 घायल हैं. उसके बाद अधिकारियों को हमने इसकी सूचना दी, तब अधिकारियों ने मौके पर जांच की. बबलू पाल ने बताया कि लावारिस 20 से 22 कुत्ते थे. उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया था. बबलू पाल ने बताया उसका लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एक भेड़ की कीमत लगभग 10,000 रुपये है. हम इसी पर निर्भर हैं.

इस मामले में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात को एक सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद फॉरेस्ट विभाग को अलर्ट कर दिया गया था. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है. संबंधित उप जिलाधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी टीमें वहां पर लग चुकी हैं और जिस का नुकसान हुआ है उससे भी हमारी बात चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.