रामपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक ढोंगी तांत्रिक ने घर में खजाने के नाम पर महिला से लाखों रुपये ठग लिया था. पुलिस महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच रविवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर शहर कोतवाली के मोहल्ला कुंडा निवासी शाइस्ता के एक रिश्तेदार द्वारा तं- मंत्र के नाम पर ठगी किया गया था. महिला ने इस मामले में मुजीब कमाल, सिम्मी और रानू के खिलाफ 23 मई को मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि आरोपियों ने उसके घर में सोने की अशर्फियां होने का दावा किया था. इसके बाद घर में आरोपियों ने 7 महीने पहले एक गड्ढा खोदकर एक घड़ा दबा दिया था. 7 माह बाद जब महिला ने गड्ढा खोदकर घड़ा निकाला तो वह खाली था. घड़े में काली मिट्टी भरी हुई थी. ढोंगी तांत्रिकों ने घड़े में सोने की अशरफियां होने के बदले में उससे 4 लाख रुपये ठग लिए थे. पुलिस मामला दर्ज कर लिया था.
एएसपी डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि मामला 7 माह पुराना मामला है. शाइस्ता पत्नी इरफान अली ने कुंडा कोतवाली ने बताया था कि उनका एक रिश्तेदार रानू घर आया था. रिश्तेदार रानू अपने साथ शम्मी नाम के युवक को भी साथ लाया था. शम्मी ने उसके घर को सूंघकर बताया कि घर में सोने की अशरफियां दबी हैं. जिसे वह निकाल देगा. इसके बदले उसे कुछ पैसे खर्च करने होंगे. इसके बाद शिम्मी और रानू ने यहीं के निवासी मुजीब कमाल नाम के युवक को अपने साथ लेकर आया.
एएसपी ने बताया कि इसके बाद तीनों ने शाइस्ता के घर में एक घड़ा दबा दिया. आरोपियों ने बताया कि घर में जहां भी अशरफियां हैं. वह सभी इस घड़े में आ जाएंगी. पीड़ित महिला आरोपियों के बहकावे में आ गई. इसके बाद आरोपियों ने शाइस्ता के घर में घड़ा दबाने के लिए धीरे-धीरे 4 लाख रुपये ठग लिये. इसके बाद आरोपियों ने बताया कि यह घड़ा 7 माह बाद अशरफियों से भर जाएगा. 7 माह बाद घड़े में कुछ न मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों शिम्मी और मुजीब कमाल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका रिश्तेदार रानू फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी शिम्मी के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- घर में सोने की अशरफियां होने की बात कहकर तांत्रिक ने ठगे 6 लाख रुपए