रामपुर: जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार देने के लिए, केंद्र सरकार ने पहल की है. केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत जिला अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से गठित राष्ट्रीय अधिवेशन के समूह के सदस्यों को स्कूल ड्रेस सिलाई काम सौंपा है. इस सिलाई के काम से कई महिलाओं के परिवार का पालन-पोषण चल रहा है.
इस बारे में मुनीष राज स्वरूप परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जनपद में पहली बार प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की ड्रेस सिलाई का कार्य डूडा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से कराया जा रहा है. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लोगों को सीधा रोजगार दिया जा सके. उन्होंने बताया कि इस समय उनका एक ट्रेनिंग सेंटर है, जिसमें 75 महिलाएं काम कर रही हैं, जो प्रतिदिन 700 से 800 ड्रेस बनाती हैं. इसमें लड़के और लड़कियां दोनों के ड्रेस शामिल हैं. इसमें कपड़ा बीएसए के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है और सिलाई का कार्य डूडा की स्वयं सहायता महिलाओं की ओर से किया जाता है.