रामपुर: उत्तर प्रदेश के सिंचाई और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख शनिवार को गेस्ट हाउस में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान आजम खान पर दर्ज मुकदमों के बारे में जब राज्य मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है. जिनकी समस्याएं थी यह मुकदमे भी उन्होंने ही दर्ज कराए हैं.
इसे भी पढ़ं-आजम खां के खिलाफ 1982 से अब तक 76 मुकदमे दर्ज
पीड़ित लोगों ने दर्ज कराएं हैं मुकदमें
यूपी के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने इटीवी से बातचीत में कहा कि जो मुकदमें दर्ज हुए हैं उन्हें यहां के पीड़ित लोगों ने दर्ज कराएं हैं. मुकदमे सही हैं या गलत इसकी जांच यहां का लोकल प्रशासन कर रहा है.
कोई भी जनप्रतिनिधि या कोई भी पार्टी किसी पर मुकदमे दर्ज नहीं कराती है. जो व्यक्ति पीड़ित है उन्होंने मुकदमे दर्ज कराए हैं और उस पर जांच चल रही है. अगर जांच में सही पाया जाएगा तो प्रशासन अपना काम करेगा. भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. आजम खान की बहन को अचानक से उन के घर से उठाने के सवाल पर राज्यमंत्री ने पल्ला झाड़ते हुए कहा मेरी जानकारी में यह नहीं है और उस समय मैं बाहर था.