रामपुर : राज्य सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने मांग की कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए. इसके साथ ही संविदाकर्मियों को स्थायी करने और ठेका प्रथा को खत्म करने की भी मांग की गयी. विरोध प्रदर्शन में करीब दो दर्जन विभागों के कर्मचारी शामिल थे, जो पुरानी पेंशन की मांग कर रहे थे.
राज्य कर्मचारी अंबेडकर पार्क में जमा हुए और फिर वहां से जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के जिला अध्यक्ष भीम सिंह अनार्य ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. अब सभी कर्मचारी 5 दिसंबर को लखनऊ में जमा होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें - डीएम और एसपी ने किया जेल निरीक्षण...बैरक के अंदर मिली तंबाकू व सिगरेट
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह अनार्य ने कहा कि करीब 16 वर्षों से सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी है. सरकार से मांग करते हैं कि 2005 से पहले जो पेंशन थी, उसे सरकार बहाल कर दे. पंजाब, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सरकार ने पुरानी पेंशन को लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार इसे लागू क्यों नहीं करना चाहती.
भीम सिंह अनार्य ने कहा कि 15-15 वर्षों से काम कर रहे संविदा कर्मचारी को राज्य सरकार कर्मचारी का दर्जा दे. मांगों के पूरा नहीं होने पर 5 दिसंबर को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन के दौरान लाखों की तादाद में कर्मचारी शामिल होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप