रामपुर: जिले में सपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला सपा कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर गांधी समाधि पहुंची, जहां उन्होंने गांधी समाधि की परिक्रमा कर अपना विरोध दर्ज कराया.
बता दें कुछ दिन पहले एक महिला ने सपा नगर अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर गुरुवार को सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष समेत कई महिलाओं के साथ गांधी समाधि पहुंची और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
महिलाओं का हो रहा बहुत अपमान
सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रूही खानम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि महिलाओं ने गांधी समाधि का चक्कर इसलिए लगाया, क्योंकि औरतों का अपमान बहुत हो रहा है. औरतों की बहुत बेइज्जती की जा रही है. जो गलत किस्म की औरतें हैं, उन औरतों से शरीफ लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में CRPF सेंटर पर हुए आतंकी हमले में आज आएगा फैसला
अपमान को नहीं करेंगे बर्दाशत
सपा की महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ने कहा कि इससे हम सब महिलाओं का अपमान हुआ है और हम इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसीलिए प्रशासन को इसे रोकना चाहिए. वहीं उनका कहना है कि अगर कोई भी मुकदमा लिखवा रहा है तो पहले उस मुकदमे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, उसके बाद ही मुकदमा लिखा जाना चाहिए.
सपा नगर अध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सपा महिला मोर्चा का आरोप है कि एक महिला ने सपा के नगर अध्यक्ष आसिम राजा, अनवर मसूद, नवाज, मुराद कलीम और फराज कलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं जिस औरत ने यह मुकदमा दर्ज कराया है, उसके खिलाफ पैसे बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसलिए उस औरत ने घबराहट में इन 5 लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.