रामपुर : 12 मार्च को रामपुर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साइकिल रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह साइकिल रैली आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए की जा रही है. इस साइकिल रैली में अखिलेश यादव खुद साइकिल पर सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकलेंगे. शहर में जगह जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. जिन पर स्लोगन लिखे हुए हैं- "जौहर यूनिवर्सिटी के सम्मान में साइकिल रैली मैदान में" समाजवादी पार्टी को 2022 में लाना है और जौहर यूनिवर्सिटी को बचाना है". इस तरह के होर्डिंग जनसभा स्थल के अलावा जगह-जगह लगाए गए हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश यादव जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद साइकिल रैली का आगाज करेंगे. वे खुद भी इस साइकिल रैली में साइकिल चलाते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खाने का बदलेगा टेस्ट, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल होगा नया ठिकाना
जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए साइकिल रैली
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान, जिनका ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी, जिस पर शासन और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान पिछले 1 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लिया है. वे शुक्रवार को रामपुर से जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए साइकिल रैली का आगाज करेंगे.