ETV Bharat / state

आजम खान के करीबी सपा नेता युसूफ मलिक ने किया कोर्ट में सरेंडर, सरकार पर लगाया ये आरोप - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

सपा नेता आजम खान के करीबी युसूफ मलिक ने रामपुर की सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. यूसूफ पर दो मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
सपा नेता युसूफ मलिक
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 10:40 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी युसूफ मलिक ने सोमवार को रामपुर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि एक किसान ने सपा नेता युसूफ मलिक पर 2019 में धमकाने और जमीन कबजाने का एक मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा सपा नेता पर अपर नगर आयुक्त को धमकाने का भी मामला थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद में दर्ज है.

सपा नेता युसूफ मलिक

इस मामले में सपा नेता युसूफ मलिक का कहना है कि उनके ऊपर अधिकारी को धमकाने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जबकि मैंने किसी से कोई बतमीजी नहीं की. लेकिन सरकार उनकी है, सब कुछ उनका है, वो चाह तो कुछ भी कर सकते है. लेकिन मैं बेकसूर हूं और ऊपर वाला मेरी कभी तो सुनेगा.

यह भी पढ़ें- MP-MLA Court से पूर्व सीओ सिटी आले हसन को झटका, इस मामले में जमानत याचिका रद्द

वहीं, सपा नेता युसूफ मलिक के वकील नासिर सुल्तान ने बताया कि 2019 में रामपुर के आलियागंज के एक किसान ने युसूफ पर धमकाने और जमीन कबजाने का एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था. पहले से वह हाईकोर्ट की बेल पर थे. इसमें चार्जशीट आ गई है, इसलिए उन्होंने सरेंडर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में भी अपर नगर आयुक्त को धमकाने का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है और साथ ही गलत तरीके से इनाम भी घोषित किया है. इसके चलते उन पर दवाब बनाया जा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी युसूफ मलिक ने सोमवार को रामपुर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि एक किसान ने सपा नेता युसूफ मलिक पर 2019 में धमकाने और जमीन कबजाने का एक मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा सपा नेता पर अपर नगर आयुक्त को धमकाने का भी मामला थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद में दर्ज है.

सपा नेता युसूफ मलिक

इस मामले में सपा नेता युसूफ मलिक का कहना है कि उनके ऊपर अधिकारी को धमकाने का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जबकि मैंने किसी से कोई बतमीजी नहीं की. लेकिन सरकार उनकी है, सब कुछ उनका है, वो चाह तो कुछ भी कर सकते है. लेकिन मैं बेकसूर हूं और ऊपर वाला मेरी कभी तो सुनेगा.

यह भी पढ़ें- MP-MLA Court से पूर्व सीओ सिटी आले हसन को झटका, इस मामले में जमानत याचिका रद्द

वहीं, सपा नेता युसूफ मलिक के वकील नासिर सुल्तान ने बताया कि 2019 में रामपुर के आलियागंज के एक किसान ने युसूफ पर धमकाने और जमीन कबजाने का एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था. पहले से वह हाईकोर्ट की बेल पर थे. इसमें चार्जशीट आ गई है, इसलिए उन्होंने सरेंडर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में भी अपर नगर आयुक्त को धमकाने का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है और साथ ही गलत तरीके से इनाम भी घोषित किया है. इसके चलते उन पर दवाब बनाया जा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.