रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल में बंद रहे. उनकी कई ईद सलाखों के पीछे गुजर गईं. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह उनकी पहली ईद थी, जो उन्होंने अपनों और समर्थकों के बीच मनाई. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजम खान ने इमोशनल होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि वो सच्चे डेमोक्रेटिक थे. आजम ने आज की भाजपा हाईकमान पर सवाल भी खड़े कर दिए. आजम खान ने कहा कि आज राजनीति मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं और संस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं, उनका जायज-नाजायज इस्तेमाल किया जा रहा है.
सपा नेता आजम खान के मुताबिक जो जीता वही सिकंदर 1 वोट से हारा या 1 लाख वोट से हारा. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी वजीरे आजम थे. प्रधानमंत्री थे देश के बहुत अच्छे आदमी थे. कोई दो राय नहीं हैं कि वे बहुत बड़े डेमोक्रेटिक थे. गुजरात के दंगों के बाद उन्होंने अपना इंटरनेशनल दौरा मनसुख कर दिया था और यह कहा था कि मैं क्या शक्ल लेकर दुनिया के सामने जाऊंगा. आजम खान ने कहा आज सरकारी संस्थाएं दम तोड़ रही हैं, उनका जायज और नाजायज इस्तेमाल हो रहा है.
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन करना उचित होगा : सीएम योगी
सपा नेता आजम खान ने कहा जहां तक हमसे आपका साथ दिया जाएगा हम आपका साथ देंगे. हमसे इतनी घृणा है आप जानते हैं. हम शराब की दुकान लूटने वाले हैं, अपनी बीवी और बेटे के साथ गल्ले से 16,900 रुपये लूटने वाले हैं, जिन सरकारों का यह स्तर हो जाए तो आपको यह सोचना चाहिए कि हम सब रडार पर हैं. कोई साहब इस गलतफहमी में न रहे जिनका कारोबार है कब ईडी वाले उनके यहां पहुंच जाएं इसका कोई पता नहीं. आजम खान ने कहा चौकन्ना रहिए, स्वस्थ रहिए, खुशहाल रहिए, और प्यार बांटते रहिए. एक बार फिर सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद और आने वाली होली और दिवाली की भी मुबारकबाद.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप