ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान का ईडी पर तंज, कहा- सब मुकदमे हम पर ही होंगे दर्ज?

रामपुर में सपा वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमे होने चाहिए या सब हम पर ही होंगे.

etv bharat
सपा नेता आजम खान
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:50 PM IST

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर की स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. लेकिन जज के छुट्टी पर होने के चलते उन्हें कोर्ट से अगली तारीख मिल चुकी है. मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने कहा कि कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमे होने चाहिए या सब हम पर ही होंगे. प्रवर्तन निदेशालय के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, हम जाएंगे.

वहीं, इस संबंध में सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक मंगलवार को जनपद न्यायालय में आजम खान के डिस्चार्ज पर बहस होनी थी. लेकिन न्यायाधीश छुट्टी पर हैं. इस कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. जबकि सुनवाई के लिए आजम खान को अलग-अलग मामलों में तारीख निहित कर दी गई है.

जानकारी देते हुए सपा नेता आजम खान

यह भी पढ़ें- आरोपी की 87 लाख की अचल संपत्ति कुर्क, बदरुल रहमान पर 31 से ज्यादा दर्ज हैं केस

दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान समेत पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है. जानकारी के मुताबित आजम खान के बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईटी के जोनल मुख्यालय में पेश होना है. जबकि इससे पहले सपा नेता आजम खान पर ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था, जिसपर कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर की स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. लेकिन जज के छुट्टी पर होने के चलते उन्हें कोर्ट से अगली तारीख मिल चुकी है. मीडिया से रूबरू होते हुए आजम खान ने कहा कि कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमे होने चाहिए या सब हम पर ही होंगे. प्रवर्तन निदेशालय के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, हम जाएंगे.

वहीं, इस संबंध में सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक मंगलवार को जनपद न्यायालय में आजम खान के डिस्चार्ज पर बहस होनी थी. लेकिन न्यायाधीश छुट्टी पर हैं. इस कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. जबकि सुनवाई के लिए आजम खान को अलग-अलग मामलों में तारीख निहित कर दी गई है.

जानकारी देते हुए सपा नेता आजम खान

यह भी पढ़ें- आरोपी की 87 लाख की अचल संपत्ति कुर्क, बदरुल रहमान पर 31 से ज्यादा दर्ज हैं केस

दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान समेत पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है. जानकारी के मुताबित आजम खान के बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईटी के जोनल मुख्यालय में पेश होना है. जबकि इससे पहले सपा नेता आजम खान पर ईडी ने मनी लॉड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था, जिसपर कार्रवाई भी तेज कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.