रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और लोकसभा सांसद आजम खां इन दिनों मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. आजम खां के खिलाफ दर्ज पांच मामलों में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई हैं.
आजम को एक और झटका-
- रामपुर जिला जज की अदालत ने आजम की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
- इन मामलों में किसानों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी, हवालात में बंद करने और जबरदस्ती किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप शामिल हैं.
- जबरदस्ती जमीन कब्जाने और नाम करने के आरोप लगाते हुए पांच किसानों ने आजम खां के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे.
- जमानत के लिए आजम खां ने रामपुर जिला जज की अदालत में अर्जी दी थी.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को आजम खां और उनके करीबी पूर्व सीओ आले हसन खान समेत छह लोगों पर दो और मुकदमे दर्ज हुए थे. इस तरह आजम खां पर अब तक 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.