रामपुर: जिला प्रशासन ने 21 दिसंबर को हुए CAA और NRC के विरोध में उपद्रव की तस्वीरें जारी कर दी हैं. बुधवार को एसपी अजय पाल शर्मा ने उपद्रवियों के फोटो जारी करने के साथ-साथ मुख्य चौराहों और दीवारों पर इनके पोस्टर भी चस्पा करवा दिए हैं. एसपी के मुताबिक नाम बताने वाले को उचित इनाम दिए जाने का वायदा भी किया गया है.
प्रशासन ने जारी कीं उपद्रवियों की तस्वीरें
जिले में 21 दिसंबर को CAA और NRC के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए सरकारी और व्यक्तिगत संपत्ति को हानि पहुंचाई थी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन उपद्रवियों पर न केवल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उनसे दंगे में हुई क्षति की रकम भी वसूली जाएगी. इसके तहत जिला प्रशासन ने अब तक 28 लोगों से लगभग 20 पर 25 लाख रुपये की रकम का जुर्माना भी लगाया है.
उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रामपुर पुलिस के कप्तान अजय पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रशासन ने जो वीडियो फुटेज और फोटोग्राफी कराई थी, उसके आधार पर 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है. साथ ही उन फोटोज के पोस्टर्स जिले की जनता के बीच रखे गए हैं. इन पोस्टर्स के आधार पर उपद्रवियों की पहचान होने से उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: उपद्रव में शामिल 28 लोगों को नोटिस जारी