रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ 2.20 बजे आजम खां के आवास पर पहुंचे हैं. जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम जिला प्रशासन ने किए थे.
आपको बता दें सपा सांसद आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खां सीतापुर जेल में निरुद्ध हैं. उनकी विधायक पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा 10 महीने जेल में रहने के बाद घर आईं हैं. उन्हीं से मिलने के लिए अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघे जमीन यूपी सरकार के नाम दर्ज की गई है. उस पर भी अखिलेश यादव अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
आजम खां 26 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में हैं. आजम खां के जेल जाने के बाद अखिलेश यादव का यह रामपुर का पहला दौरा होगा. इसके पहले अखिलेश यादव 13-14 सितंबर 2019 को रामपुर आए थे. उस वक्त आजम खां पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हो रहे थे. अखिलेश के पिछले दौरे के दौरान आजम खां उनके साथ नहीं दिखे थे.