रामपुरः जिले की स्वार विधानसभा सीट से उपचुनाव को लेकर सपा और अपना दल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में नरपत नगर में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए आजम खान बीजेपी पर हमलावर रहे. वहीं, इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और टीपू सुल्तान का भी जिक्र किया.
सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, 'पूरी दुनिया में सिर्फ हमारे दो बैंक अकाउंट हैं. एक पार्लिमेंट की तनख्वाह का, जिसकी मेंबरशिप खत्म हो गई और दूसरा उत्तर प्रदेश की विधानसभा लखनऊ का. इसके अलावा पूरी दुनिया में अगर हमारा कहीं बैंक अकाउंट हो तो जाओ भाजपा वालों सब तुम्हारे नाम है. आज जो भी कुछ हो रहा है. वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. पूरे हिंदुस्तान में यह कौन कह सकता है कि हमारे दामन पर दाग है. आज हम आपसे अपना हक मांगने आए हैं. हमने कभी आपको नहीं बेचा, न ही कहीं आप का सौदा किया. आज कितनी दौलत होती मेरे पास, कभी सोचा है आपने? मेरे पास दुनिया के हर बड़े शहर में महल होता. मेरे अपने जहाज होते. गली में रहता हूं. मैंने तुम्हारे बच्चों के लिए स्कूल बनाए हैं, अगर तुम्हे इसकी कद्र नहीं है, तो ये तुम्हारी बदनसीबी है.'
महात्मा गांधी और टीपू सुल्तान का जिक्र करते हुए आजम खान ने कहा, 'अंग्रेज हिंदुस्तान से कभी नहीं जाते. उन्होंने हिंदुस्तान से जाने के लिए कोलकाता नहीं बनाया था, उन्होंने गोवा, दिल्ली का कनॉट प्लेस, लखनऊ का हजरतगंज और राष्ट्रपति भवन हिंदुस्तान से जाने के लिए नहीं बनाया था. किसने भगाया उन्हें? एक लाठी वाले ने जिसके जिस्म पर सिर्फ इतने ही कपड़े थे, जिससे की शरीर का जरूरी हिस्सा ढका जा सके. पूरे हिंदुस्तान ने उन्हें राष्ट्रपिता कहा. क्योंकि, बापू ने गुलामी से आजादी दिलाई थी. मरते वक्त बापू के मुंह से हे राम निकला था. वहीं, टीपू सुल्तान के कत्ल के बाद उसके हाथ से उतारी गई अंगूठी, जो आज भी ब्रितानिया के म्यूजियम में है, उस पर राम लिखा हुआ है. ये बताओ उनको जो नफरत का संदेश देते हैं. इंसान को इंसान से लड़ाते हैं.'
ये भी पढ़ेंः इटावा में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले, सपा के पास कोई एजेंडा नहीं