रामपुर : तहसील बिलासपुर के कस्बा कैमरी में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 का शंखनाद किया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें काफी तादाद में किसान और आम जनता शामिल हुई. जयन्त चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर चुटकी ली.
जयंत चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भले आदमी हैं लेकिन गलत जगह पहुंच गये हैं. उन्होंने एक योजना निकाली है, उड़ान-2. ऐसा लगता है जैसे यह किसी फिल्म का नाम हो. ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि उड़ान-2 के माध्यम से किसान अपना पाइनएप्पल भी विदेशों में जाकर बेच सकता है. जयंत चौधरी ने कहा कि मैं आप सब लोगों से पूछना चाहता हूं कि कोई ऐसा किसान है जो अपनी फसल को जहाज में रखकर विदेश में ले जाकर बेचेगा. ...और मंत्री जी का यह दावा है कि इससे किसान की आय दोगुनी होगी.
योगी आदित्यनाथ पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबा लोगों में तो बहुत ठहराव होना चाहिए. योगी आदित्यनाथ के बारे में जयंत चौधरी ने कहा कि यह ऐसे बाबा आ गए हैं जो ना तो बुजुर्ग हैं और ना तो यह बाबा हैं. यह धमकाते हैं और रोज इनके बयान में धमकाने वाली भाषा होती है. कभी अधिकारी को धमकाते हैं, कभी अपनों को ही धमका रहे हैं. कर्नाटक तक इनकी तस्वीर लग रही है और दावा कर रहे हैं कि यूपी बन गया नंबर वन. जयंत चौधरी ने कहा कि अपराध में तो नंबर वन है यूपी. अत्याचार रोज होता है गरीब आदमी के साथ. जयंत चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी लोग अगर कहीं सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं तो वह हमारे यहां यूपी में बोलते हैं. इस मामले में यूपी नंबर वन है.
लखीमपुर खीरी कांड पर जयंत चौधरी ने कहा कि जो दूसरी FIR सरकार के दबाव में किसानों के खिलाफ लिखी गई है, इनका ध्यान उसी पर ज्यादा जा रहा है. मंत्रीजी अभी भी मंत्री बने बैठे हैं. जब चाहता है साहबज़ादे का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है और उसे जेल से निकालकर अस्पताल में ठीक-ठाक जगह पर ले जाया जाता है, ताकि उनका इंतजाम बढ़िया हो सके.
इसे भी पढ़ें - चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, दो पूर्व जिला अध्यक्षों ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा