रामपुर: स्वार कोतवाली क्षेत्र के छिद्दावाला गांव में रिटायर्ड जिला सूचनाधिकारी ने अपनी नौकरानी को गोली मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला रिटायर सूचना अधिकारी के आवास पर साफ-सफाई का काम करती थी. किसी बात को लेकर इन दोनों में अनबन हुई तो रिटायर्ड सूचना अधिकारी ने महिला के घर जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच की और मृतका के परिजनों से भी बात की.
3 साल पहले हुआ था रिटायर
स्वार कोतवाली के छिद्दावाला गांव का निवासी सोमपाल सिंह तीन वर्ष पहले ही जिला सूचना अधिकारी के पद से रिटायर हुआ था. उसके घर में हूरवती नाम की महिला साफ-सफाई का काम करती थी. दोनों में कुछ कहा-सुनी हो गई. इसके बाद सोमपाल ने महिला को गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी और एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. आरोपी सोमपाल सिंह को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी मां सोमपाल के यहां काम करती थी. सोमपाल उसकी मां से लड़ाई करता रहता था. कहता था तुझे मैं गोली मारूंगा और तेरे घर के सभी लोगों को गोली मार दूंगा. वह बाल पकड़ के मेरी मां को मार रहा था. बाल छुड़ाकर मेरी मां भागी तो उसे गोली मार दी. मेरे पापा और भाई दुबक गए वरना ये उनको भी मार देता.
थाना स्वार के गांव छिद्दा वाला में एक 35 साल की महिला की रिटायर जिला सूचना अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की बेटी पर भी तमंचे के बट से वार किया. अभियुक्त को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर