रामपुरः स्वार विधानसभा सीट का उपचुनाव जैसे-जैसे करीब आ रह है, वैसे-वैसे इस चुनाव में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. सपा राष्ट्रीय महासचिव आजम खान अपने पुराने अंदाज में सपा प्रत्याशी के लिए जनसभा कर रहे हैं तो वहीं, अब सपा के ही वरिष्ठ नेता मशकूर अहमद मुन्ना ने पार्टी के प्रत्याशी अनुराधा चौहान का विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने आजम खान पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी लगाया है. मशकूर अहमद इशारों-इशारों में सपा के खिलाफ ताल ठोक रहे अपना दल एस प्रत्याशी के शफीक अहमद अंसारी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.
दरअसल, स्वार विधानसभा सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को 2 वर्ष की सजा होने के बाद रिक्त घोषित हुई थी. इसके बाद इस सीट पर 10 मई को उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, एनडीए गठबंधन अपना दल एस से शफीक अहमद अंसारी सपा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पीस पार्टी से नाजिया सिद्दीकी भी मैदान में हैं.
शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. लेकिन, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए नहीं, बल्कि अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के लिए. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मशकूर अहमद मुन्ना ने कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का विरोध कर रहा हूं. सपा का प्रत्याशी हमारे बीच का नहीं है. सपा का प्रत्याशी आजम खान की पसंद का है. सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान का सपा से कोई लेना देना नहीं है. इस बार कप-प्लेट में चाप पी जाएगी.' बता दें कि कप-प्लेट अपना दल एस का चुनाव चिह्न है.
उन्होंने आगे कहा, 'वे बहुजन समाज पार्टी की जिला पंचायत सदस्य थी. हमने जेल काटी है. हमने मुकदमे झेले हैं. हमने अपने भाई को खोया है. हम असली समाजवादी पार्टी के लोगों को जगा रहे हैं कि काम वाले आदमी को वोट दो, जिससे विकास हो. समाजवादी पार्टी की नीतियां ठीक हैं. लेकिन, रामपुर में जो पार्टी चला रहे हैं, उनकी सोच गलत है.'
ये भी पढ़ेंः इटावा में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले, सपा के पास कोई एजेंडा नहीं