रामपुर: जिले में एक महिला की 6 दिन पहले रात के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारे की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने हत्या में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया हुआ एक तमंचा भी बरामद किया है.
ये है पूरा मामला
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में चंपा देवी नाम की महिला की 6 दिन पहले रात के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उसके पति प्रेम सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाना पटवाई में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में मृतका के पति पर शक जताया जा रहा था. कड़ी पूछताछ के बाद महिला की हत्या के आरोप में उसके ही पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पत्नी बन रही थी अवैध संबंधों में बाधक
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने कत्ल की वजह पत्नी का अवैध संबंध में बाधक बनना बताया. आरोपी ने बताया कि 4 साल पहले उसके साले और उसकी पत्नी की हत्या हो गई थी. इसके बाद उसे अपने कई साथियों के साथ हत्यारोपी के रूप में जेल में सजा काटनी पड़ी थी. वह जमानत पर रिहा होकर अपने घर आ गया. घर में साले की जवान बेटी भी रह रही थी. कुछ दिनों के बाद दोनों में अवैध संबंध कायम हो गए. उनके इन संबंधों में पत्नी रोड़ा बनने लगी थी. इसके बाद उसने अपने ससुराल वालों को फंसाने के इरादे से पत्नी की हत्या कर दी. वारदात में प्रयुक्त किया गया तमंचा खेत में छुपा दिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के बताया 25 नवंबर को थाना पटवाई के निस्बा गांव की चंपा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना स्थल के निरीक्षण को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ है. विवेचना में सामने आया कि वारदात का वादी प्रेम सिंह अपनी ससुराल में साले और सलज की हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद उसके साले की लड़की उसके घर में रहने लगी थी. इस लड़की से उसके नाजायज संबंध हो गए. पत्नी इस संबंध का विरोध करती थी. यह हत्या उसी ने की है. गहराई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं.