रामपुर : जिले के किसानाें ने सरकार के विराेध में ट्रैक्टर रैली निकाली. 205 ट्रैक्टराें के साथ किसान गांधी समाधि पर पहुंचे. यहां किसानाें से किए गए वादे पूरे न किए जाने पर नाराजगी जताई. इसके बाद राष्ट्रपति काे संबाेधित ज्ञापन जिलाधिकारी काे सौंपा. मांगें जल्द न पूरे किए जाने पर आंदाेलन की चेतावनी भी दी. किसानाें ने बताया कि यह रैली सरकार काे वादे याद दिलाने के लिए निकाली गई.
गणतंत्र दिवस पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कैंप कार्यालय से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. रैली में काफी संख्या में किसान 205 ट्रैक्टराें के साथ शामिल हुए. किसान पहले गांधी समाधि पहुंचे. गांधी जी की प्रतिमा को साक्षी मानकर सरकार को किसानाें से किए वादे याद दिलाने की कोशिश की.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने किसानों से जाे वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हाे पाए. किसानों के आंदोलन के दौरान लगभग 450 किसानाें की शहादत हुई थी. सरकार के आश्वासन पर किसानाें ने आंदाेलन खत्म कर दिया था. सरकार से समझौता हुआ था कि जिन किसानाें पर मुकदमे दर्ज हुए थे, वे सभी वापस लिए जाएंगे. इसके अलावा स्वामीनाथन रिपोर्ट और एमएसपी बनाने की बात भी कही गई थी. लिखित रूप में आश्वसन दिए जाने के बावजूद कृषि मंत्री ने अब तक उस पर कोई अमल नहीं किया.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केवल वोटों की राजनीति करती है. जब इलेक्शन आता है तो किसानों से झूठे वादे करने का सिलसिला शुरू हाे जाता है. अनाज फ्री मिलेगा, बिजली फ्री मिलेगी जैसे वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव निकल जाने पर नेता मुकर जाते हैं. इसी के विराेध में जिले के अलग-अलग तहसीलाें से किसानाें ने ट्रैक्टर रैली निकाली. माैसम खराब हाेने के कारण ज्यादा लाेगाें काे रैली में नहीं बुलाया गया था. जल्द ही नए सिरे से आंदाेलन की रणनीति तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बाबा को जल साधना करने से रामपुर पुलिस ने रोका तो किया हंगामा, बोले-मेरे साथ की गई मारपीट