ETV Bharat / state

रामपुरः संपत्ति बंटवारे की खबरों पर नाराज हैं नवाब की बेटी - शरीयत के हिसाब से होगा बंटवारा

रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रही प्रक्रिया और मीडिया की सुर्खियां बनी इन खबरों से नवाब के बेटे और बेटी नाराज हैं. इन लोगों ने प्रेसवार्ता कर नाराजगी जाहिर की.

etv bharat
निगहत बी
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:49 PM IST

रामपुरः नवाब रजा अली खान की संपत्ति बंटवारे के प्रकाश में आने के बाद नवाब की बेटी ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने संपत्ति के बंटवारे को शरीयत के हिसाब से करने का आदेश दिया है. अब शिया शरीयत के हिसाब से संपत्ति का बंटवारा होगा. उसी को लेकर पिछले कई दिनों से बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है.

बंटवारे की खबरों से परेशान हैं नवाब की बेटी.

प्रापर्टी में हैं तीन हिस्सेदार
इस बंटवारे में पिछले दिनों काफी तादाद में तमंचे, बंदूक और तलवारें निकलीं. अब आगे जो कमरे हैं उनको खोल कर उनकी भी जांच की जा रही है. सब कार्रवाई में 2 लोग मुख्य हैं, एक काज़िल अली खान उर्फ नावेद मियां जो नवाब रज़ा अली खान के पोते हैं और दूसरी तरफ नवाब रज़ा अली खान के बेटे मुराद मियां और निगहत बी हैं.

48 साल से कोर्ट में चल रहा है मामला
निगहत बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा आजकल हमारे खानदान की काफी चर्चा है. पहले आप नूर महल से सब कुछ सुन रहे थे हमने सोचा कि कुछ खास बाग से भी होना चाहिए. निगहत बी ने कहा 48 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था और इसमें कुछ प्रॉपर्टी बेची भी गई है.

यह भी पढ़ेंः-रामपुर: शरीयत के मुताबिक होगा नवाब की संपत्ति का बंटवारा

नवेद मियां ने 10 करोड़ की संपत्ति बेची
निगहत बी ने नावेद मियां का नाम लिए बिना कहा कि इनको रोज मीडिया में कुछ न कुछ देना है. क्योंकि इनका राजनैतिक करियर है. इसलिए शायद उनको कुछ फायदा होता होगा. निगहत बी ने कहा नवेद मियां ने लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच दी है.

रामपुरः नवाब रजा अली खान की संपत्ति बंटवारे के प्रकाश में आने के बाद नवाब की बेटी ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने संपत्ति के बंटवारे को शरीयत के हिसाब से करने का आदेश दिया है. अब शिया शरीयत के हिसाब से संपत्ति का बंटवारा होगा. उसी को लेकर पिछले कई दिनों से बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है.

बंटवारे की खबरों से परेशान हैं नवाब की बेटी.

प्रापर्टी में हैं तीन हिस्सेदार
इस बंटवारे में पिछले दिनों काफी तादाद में तमंचे, बंदूक और तलवारें निकलीं. अब आगे जो कमरे हैं उनको खोल कर उनकी भी जांच की जा रही है. सब कार्रवाई में 2 लोग मुख्य हैं, एक काज़िल अली खान उर्फ नावेद मियां जो नवाब रज़ा अली खान के पोते हैं और दूसरी तरफ नवाब रज़ा अली खान के बेटे मुराद मियां और निगहत बी हैं.

48 साल से कोर्ट में चल रहा है मामला
निगहत बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा आजकल हमारे खानदान की काफी चर्चा है. पहले आप नूर महल से सब कुछ सुन रहे थे हमने सोचा कि कुछ खास बाग से भी होना चाहिए. निगहत बी ने कहा 48 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था और इसमें कुछ प्रॉपर्टी बेची भी गई है.

यह भी पढ़ेंः-रामपुर: शरीयत के मुताबिक होगा नवाब की संपत्ति का बंटवारा

नवेद मियां ने 10 करोड़ की संपत्ति बेची
निगहत बी ने नावेद मियां का नाम लिए बिना कहा कि इनको रोज मीडिया में कुछ न कुछ देना है. क्योंकि इनका राजनैतिक करियर है. इसलिए शायद उनको कुछ फायदा होता होगा. निगहत बी ने कहा नवेद मियां ने लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच दी है.

Intro:Rampur up
स्लग नवाबो की संपत्ति बटवारे की खबरों पर नाराजगी


एंकर रामपुर के आखिरी नवाब नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रही प्रक्रिया और मीडिया की सुर्खियां बनी इन खबरों से नवाब रज़ा अली ख़ान के बेटे और बेटी ने नाराजगी जाहिर की है और जिस मीडिया की खबरों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की उसी मीडिया को बुलाकर प्रेस वार्ता कर उन्होंने इसका इजहार किया,,, आपको बता दें रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है इस मामले पर कोर्ट ने संपत्ति के बंटवारे को शरीयत के हिसाब से करने का आदेश दिया है और वह शिया शरीयत के हिसाब से इस संपत्ति का बंटवारा होगा उसी को लेकर पिछले कई दिनों से इस संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है जिसमें पिछले दिनों काफी तादाद में तमंचे बंदूक और तलवार निकली अब आगे जो रूम है उनको खोल कर उनका भी जांच की जा रही है सब कार्रवाई में 2 लोग मुख्य हैं एक काज़िल अली खान उर्फ नावेद मियां जो नवाब रज़ा अली खान के पोते है और दूसरी तरफ नवाब रज़ा अली खान के बेटे मुराद मियां,और निघत बी है


Body:वही नवाब रज़ा अली खान की बेटी निघत बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा आजकल हमारे खानदान का काफी चर्चा है पहले आप नूर महल से सब कुछ सुन रहे थे हमने सोचा कि कुछ खास बाग से भी होना चाहिए निघत बी ने कहा 48 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था और इसमें कुछ प्रॉपर्टी बेची भी गई है नवेद मियां के द्वारा इसलिए वे जो चाहते हैं वे करते हैं हम लोगों ने यह केस बहुत खामोशी से लड़ा हम लोग इतना लाइमलाइट में नहीं रहे निघत बी से सवाल किया कि जो संपत्ति बंटवारे की कार्यवाही हो रही है उसकी जो खबरें बाहर मीडिया में जा रही हैं उससे आप ना होश है इस पर निखत भी ने कहा जी हां क्योंकि यह हमारा पर्सनल मैटर है कोर्ट ने हमसे कहा कि बटवारा होगा हम लोग इस पर राजी हो गए निगहत बी ने नावेद मियां का नाम लिए बिना कहा कि इनको रोज मीडिया में कुछ ना कुछ देना है कीव के इन का पोलिटिकल कैरियर है सोचते हैं इसलिए शायद उनको कुछ फायदा होता होगा निखत बी ने कहा नवेद मियां ने लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच दी है,,


Conclusion:बाइट निगहत बी नवाब रज़ा अली खान की बेटी
Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.