ETV Bharat / state

सपा सांसद आजम खां का नाम यहां से भी हटा - राम रहीम चौक

यूपी के रामपुर जिले में आगापुर तिराहे में लगे सपा सांसद आजम खां के नाम वाले शिलापट को नगर पालिका ने हटा दिया है. इसके स्थान पर जिलाधिकारी के नाम वाला शिलापट लगाया गया है.

name plate of azam khan removed from agahpur tiraha
आजम खां के नाम की शिलापट्ट हटाई गई.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 4:58 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां इन दिनों अपनी विधायक पत्नी ताजीम फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. जब वे सपा सरकार में नगर विकास मंत्री थे, तब उन्होंने आगापुर तिराहे का सौंदर्यीकरण कराया था और उसका नाम राम रहीम चौक रखा था. इस राम रहीम चौक पर आजम खां के नाम की शिलापट लगी थी, जिसको नगर पालिका ने सोमवार को हटा दिया और इसकी जगह जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगाई गई.

name plate of azam khan removed from agahpur tiraha
आजम खां के नाम की शिलापट्ट हटाई गई.

इस शिलापट में जिलाधिकारी का नाम नगर पालिका के ईओ इंदु शेखर, एडीएम जेपी गुप्ता और नगर पालिका चेयरमैन फातमा जबी का नाम लिखा हुआ है. इस दौरान शिलापट लगा रहे मिस्त्री ने बताया कि नगर पालिका द्वारा ही शिलापट लगाई जा रही है. आजम खां के नाम की शिलापट हटा दी गई है और दोनों साइड में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगा दी गई है.

हालांकि इस शिलापट का किसी भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी ने कोई विरोध नहीं किया है और न ही इस शिलापट के बारे में कोई भी किसी अधिकारी से शिकायत की है. इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किस तरह खौफ में है और कुछ भी कहने से डरते हैं.

इन दिनों प्रशासन के आदेश पर चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में अब आगापुर तिराहे का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है. सुंदरीकरण के काम की जिम्मेदारी नगर पालिका और आरडीए को सौंपी गई है. आगापुर तिराहे पर पूर्व में राम रहीम चौक के स्थान पर सद्भावना चौक रखे जाने की कवायद की जा रही है. यहां पर रजा लाइब्रेरी की मीनारों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है.

रामपुर: सपा सांसद आजम खां इन दिनों अपनी विधायक पत्नी ताजीम फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. जब वे सपा सरकार में नगर विकास मंत्री थे, तब उन्होंने आगापुर तिराहे का सौंदर्यीकरण कराया था और उसका नाम राम रहीम चौक रखा था. इस राम रहीम चौक पर आजम खां के नाम की शिलापट लगी थी, जिसको नगर पालिका ने सोमवार को हटा दिया और इसकी जगह जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगाई गई.

name plate of azam khan removed from agahpur tiraha
आजम खां के नाम की शिलापट्ट हटाई गई.

इस शिलापट में जिलाधिकारी का नाम नगर पालिका के ईओ इंदु शेखर, एडीएम जेपी गुप्ता और नगर पालिका चेयरमैन फातमा जबी का नाम लिखा हुआ है. इस दौरान शिलापट लगा रहे मिस्त्री ने बताया कि नगर पालिका द्वारा ही शिलापट लगाई जा रही है. आजम खां के नाम की शिलापट हटा दी गई है और दोनों साइड में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगा दी गई है.

हालांकि इस शिलापट का किसी भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी ने कोई विरोध नहीं किया है और न ही इस शिलापट के बारे में कोई भी किसी अधिकारी से शिकायत की है. इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी किस तरह खौफ में है और कुछ भी कहने से डरते हैं.

इन दिनों प्रशासन के आदेश पर चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में अब आगापुर तिराहे का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है. सुंदरीकरण के काम की जिम्मेदारी नगर पालिका और आरडीए को सौंपी गई है. आगापुर तिराहे पर पूर्व में राम रहीम चौक के स्थान पर सद्भावना चौक रखे जाने की कवायद की जा रही है. यहां पर रजा लाइब्रेरी की मीनारों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.