ETV Bharat / state

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी बोले, उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण! यह तो होना ही नही चाहिए - पसमांदा मुसलमानों को लेकर भाजपा

रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने उपचुनाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. घनश्याम सिंह लोधी का कहना है कि उपचुनाव से जनता और सरकार का नुकसान होता है.

Etv Bharat
रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:25 PM IST

रामपुर: जिले में 37 विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव पर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी से ईटीवी भारत ने बात की तो भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार शहर विधानसभा में 100% कमल खिलेगा. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों पर भाजपा विजयी होगी. सांसद ने कहा कि उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. उपचुनाव होना ही नहीं चाहिए. उपचुनाव से जनता और सरकार का नुकसान होता है.


रामपुर उपचुनाव पर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा 4 महीने पहले रामपुर में कमल का फूल खिला है. मुझे जनता ने सांसद बनाया. अब फिर उपचुनाव हैं. फिर कमल का फूल खिलने जा रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि पहले की राजनीति में और अब की राजनीति में बहुत बड़ा अंतर आया है. पहले पक्षपात होता था. लेकिन, जब से हमारी सरकार बनी है, सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है. बहुत तेजी से लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. मोदी जी और योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर ये उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि यह उपचुनाव हम 100% जीतेंगे. 2024 में 80 के 80 लोकसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जीतेगी.

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मीडिया से हुए रूबरू
इसे भी पढे़-सपा की हार पर मायावती ने कसा तंज, कहा- अब मैनपुरी और रामपुर बचाएं अखिलेश

जनता का कहना है कि बार-बार उपचुनाव से रामपुर के विकास का पहिया थम जाता है. इस पर भाजपा सांसद ने कहा, उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. उपचुनाव नहीं होना चाहिए. जनता 5 साल के लिए किसी को चुनती है. 5 साल में ही चुनाव होना चाहिए. रामपुर का दुर्भाग्य है. कुछ दिन पहले लोकसभा का चुनाव हुआ उससे पहले विधानसभा का उपचुनाव हुआ था और अब फिर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. बार-बार चुनाव होने से रामपुर की जनता ऊब चुकी है. यह बात सच है. पिछले लोकसभा के उपचुनाव में मतदाता घर से कब निकले. बार-बार उपचुनाव होना अच्छा नहीं है. इससे जनता का भी नुकसान है और सरकार का भी नुकसान है.

पसमांदा मुसलमानों को लेकर भाजपा रामपुर में कार्यक्रम करने जा रही है. इस पर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, यह कार्यक्रम हो रहा है. अब बड़ी तादाद में मुस्लिम भाजपा से जुड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की और उनका झुकाव हो रहा है.

यह भी पढ़े-रामपुर के युवाओं ने उठाया रोजगार और शिक्षा का मुद्दा, बोले बार-बार उपचुनाव होने से कामकाज हो जाता है ठप

रामपुर: जिले में 37 विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव पर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी से ईटीवी भारत ने बात की तो भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार शहर विधानसभा में 100% कमल खिलेगा. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों पर भाजपा विजयी होगी. सांसद ने कहा कि उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. उपचुनाव होना ही नहीं चाहिए. उपचुनाव से जनता और सरकार का नुकसान होता है.


रामपुर उपचुनाव पर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा 4 महीने पहले रामपुर में कमल का फूल खिला है. मुझे जनता ने सांसद बनाया. अब फिर उपचुनाव हैं. फिर कमल का फूल खिलने जा रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि पहले की राजनीति में और अब की राजनीति में बहुत बड़ा अंतर आया है. पहले पक्षपात होता था. लेकिन, जब से हमारी सरकार बनी है, सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है. बहुत तेजी से लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. मोदी जी और योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर ये उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि यह उपचुनाव हम 100% जीतेंगे. 2024 में 80 के 80 लोकसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जीतेगी.

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मीडिया से हुए रूबरू
इसे भी पढे़-सपा की हार पर मायावती ने कसा तंज, कहा- अब मैनपुरी और रामपुर बचाएं अखिलेश

जनता का कहना है कि बार-बार उपचुनाव से रामपुर के विकास का पहिया थम जाता है. इस पर भाजपा सांसद ने कहा, उपचुनाव दुर्भाग्यपूर्ण है. उपचुनाव नहीं होना चाहिए. जनता 5 साल के लिए किसी को चुनती है. 5 साल में ही चुनाव होना चाहिए. रामपुर का दुर्भाग्य है. कुछ दिन पहले लोकसभा का चुनाव हुआ उससे पहले विधानसभा का उपचुनाव हुआ था और अब फिर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है. बार-बार चुनाव होने से रामपुर की जनता ऊब चुकी है. यह बात सच है. पिछले लोकसभा के उपचुनाव में मतदाता घर से कब निकले. बार-बार उपचुनाव होना अच्छा नहीं है. इससे जनता का भी नुकसान है और सरकार का भी नुकसान है.

पसमांदा मुसलमानों को लेकर भाजपा रामपुर में कार्यक्रम करने जा रही है. इस पर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, यह कार्यक्रम हो रहा है. अब बड़ी तादाद में मुस्लिम भाजपा से जुड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की और उनका झुकाव हो रहा है.

यह भी पढ़े-रामपुर के युवाओं ने उठाया रोजगार और शिक्षा का मुद्दा, बोले बार-बार उपचुनाव होने से कामकाज हो जाता है ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.